Advertisement
Home/Exam Information/बिहार बोर्ड एग्जाम में आ सकते हैं फुल मार्क्स, ऐसे बनाएं स्मार्ट स्टडी का मास्टर प्लान

बिहार बोर्ड एग्जाम में आ सकते हैं फुल मार्क्स, ऐसे बनाएं स्मार्ट स्टडी का मास्टर प्लान

12/11/2025
बिहार बोर्ड एग्जाम में आ सकते हैं फुल मार्क्स, ऐसे बनाएं स्मार्ट स्टडी का मास्टर प्लान
Advertisement

Bihar Board Exam 2026: बिहार बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने वाली है. ऐसे में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को कमर कस लेनी चाहिए. बिहार बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए यहां कुछ स्मार्ट स्टडी टिप्स बताए गए हैं. इन टिप्स की मदद से बिहार बोर्ड परीक्षा में 100% मार्क्स ला सकते हैं.

Bihar Board Exam 2026: बिहार बोर्ड की परीक्षा नजदीक आते ही हर छात्र की टेंशन बढ़ने लगती है. लेकिन चिंता करने से बेहतर है कि पढ़ाई को स्मार्ट तरीके से किया जाए. फुल मार्क्स लाने के लिए सिर्फ ज्यादा पढ़ना जरूरी नहीं होता, बल्कि सही प्लानिंग, समझ और प्रैक्टिस से ही सफलता मिलती है. आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स जो आपकी तैयारी को बेहतरीन बना सकते हैं.

Bihar Board Exam 2026 के लिए टाइम टेबल बनाएं

Bihar Board Exam 2026 की तैयारी के लिए सबसे जरूरी चीज है एक मजबूत टाइम टेबल. हर विषय के लिए समय तय करें और उसी के अनुसार पढ़ाई करें. कमजोर विषयों पर ज्यादा ध्यान दें और हर 2 घंटे की पढ़ाई के बाद थोड़ा ब्रेक लें. ब्रेक लेने से दिमाग फ्रेश रहता है और ध्यान केंद्रित रहता है. याद रखें, टाइम टेबल ऐसा बनाएं जिसे आप रोजाना आसानी से फॉलो कर सकें.

रटने की बजाय समझकर पढ़ें

अक्सर छात्र रटने में समय बर्बाद कर देते हैं, जिससे एग्जाम में भूल जाते हैं. बेहतर होगा कि हर टॉपिक को समझकर पढ़ें. अगर कोई चैप्टर मुश्किल लगे तो टीचर या दोस्तों की मदद लें. गणित, विज्ञान और इतिहास जैसे विषयों को बार-बार दोहराएं और लिखकर अभ्यास करें. समझने के साथ-साथ रिवीजन करने से कांसेप्ट मजबूत होते हैं और नंबर अपने आप बढ़ जाते हैं.

पुराने पेपर से करें तैयारी

अगर आप सच में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं, तो पिछले सालों के पेपर और सैंपल पेपर हल करना शुरू करें. इससे आपको यह पता चलेगा कि पेपर में किस तरह के सवाल आते हैं और कौन-से टॉपिक ज़्यादा इंपॉर्टेंट हैं. हर पेपर टाइम लिमिट में हल करें ताकि असली परीक्षा में घबराहट न हो. ये तरीका आत्मविश्वास बढ़ाता है और स्पीड भी दोगुनी कर देता है.

रिलैक्सेशन भी जरूरी है

पढ़ाई के साथ-साथ खुद का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है. रात में ठीक से सोएं, पौष्टिक खाना खाएं और सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बना लें. हर दिन थोड़ा टहलना या हल्की एक्सरसाइज करना भी फायदेमंद होता है. याद रखिए, स्वस्थ दिमाग ही तेज़ी से सीखता है.

बिहार बोर्ड की परीक्षा में फुल मार्क्स पाना मुश्किल नहीं है, बस पढ़ाई को समझदारी से करना सीखिए. रटने की बजाय समझिए, डरने की बजाय प्रैक्टिस कीजिए, और खुद पर भरोसा रखिए. मेहनत और स्मार्ट स्ट्रैटेजी का मेल हो जाए तो रिजल्ट टॉपर जैसा ही आएगा.

यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड 12वीं इतिहास में 138 सवाल, 3 घंटे की होगी परीक्षा, देखें सैंपल पेपर

Ravi Mallick

लेखक के बारे में

Ravi Mallick

Contributor

स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement