Advertisement
Home/Exam Information/Score Booster होते हैं डायग्राम, फुल मार्क्स के लिए ऐसे करें इनकी प्रैक्टिस

Score Booster होते हैं डायग्राम, फुल मार्क्स के लिए ऐसे करें इनकी प्रैक्टिस

Score Booster होते हैं डायग्राम, फुल मार्क्स के लिए ऐसे करें इनकी प्रैक्टिस
Advertisement

Board Exam Tips Diagram Practice: बोर्ड परीक्षा देने वाले कई स्टूडेंट्स डायग्राम को लास्ट मिनट के लिए छोड़ देते हैं. लेकिन ऐसा करने से बचें. बोर्ड की परीक्षाओं में डायग्राम का बहुत बड़ा रोल होता है. इससे स्कोर करने में मदद मिलती है. ऐसे में आइए, जानते हैं कि बोर्ड की तैयारी करते समय डायग्राम बनाते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Board Exam Tips Diagram Practice: बोर्ड्स एग्जाम में डायग्राम का बहुत बड़ा रोल होता है. कई विषयों में 5 से 10 अंक तक के डायग्राम-बेस्ड सवाल पूछे जाते हैं, इसलिए उनकी प्रैक्टिस बेहद जरूरी है. साफ-सुथरे और सही बनाए गए डायग्राम न केवल आपके आंसर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि कॉपी जांचने वाले शिक्षक पर भी अच्छा प्रभाव छोड़ते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि बोर्ड एग्जाम की तैयारी के दौरान डायग्राम की प्रैक्टिस करते हुए किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Board Exam Tips Diagram Practice: बोर्डस एग्जाम के लिए डायग्राम प्रैक्टिस के कुछ टिप्स

बोर्ड एग्जाम में डायग्राम का अहम रोल है. ऐसे में हम आपको यहां कुछ टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप बोर्ड एग्जाम के लिए डायग्राम की प्रैक्टिस कर सकते हैं.

जरूरी डायग्राम की लिस्ट बनाएं

सभी सबजेक्ट्स के लिए अलग-अलग जरूरी डायग्राम की लिस्ट बनाएं. इसके लिए आप सैंपल पेपर (Sample Paper) और पिछले साल के सवालों (PYQs) की मदद ले सकते हैं. फिर इस हिसाब से इन डायग्राम की प्रैक्टिस करें.

NCERT Books को फॉलो करें

NCERT बुक को जरूर फॉलो करें. एनसीईआरटी बुक में दिए सभी डायग्राम जरूरी होते हैं. इन्हें ध्यान से प्रैक्टिस करें. बोर्ड एग्जाम में NCERT के आधार पर सवाल पूछे जाते हैं.

पेंसिल और स्केल का इस्तेमाल करें

बोर्ड्स एग्जाम में डायग्राम बनाते हुए हमेशा पेंसिल और स्केल का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि लाइंस स्ट्रेट और साफ बनें. पेंसिल का इस्तेमाल करने से एक फायदा ये भी है कि गलती होने पर इसे मिटाया जा सकता है.

रोज 10- 15 मिनट डायग्राम प्रैक्टिस करने की आदत डालें

हर दिन प्रीवियस ईयर के सवाल को सॉल्व जरूर करें. इसे देखते हुए डायग्राम प्रैक्टिस करें. इससे हाथों की स्टबिलिटी इम्प्रूव होती है.

लेबलिंग (Labeling) पर ध्यान दें

डायग्राम बनाते हुए लेबलिंग का ध्यान देना जरूरी है. लाइंस को सही डायरेक्शन में रखना, एरोज (Arrows) लंबे और स्ट्रेट होने चाहिए, जैसी बातों का खास ध्यान रखें.

समय का ध्यान रखें

बोर्ड परीक्षा के लिए एक निर्धारित समय दिया जाता है. इसी समय में सभी सवाल बनाने होते हैं. ऐसे में डायग्राम बनाते हुए टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देना जरूरी है ताकि आप कम समय में इसे बनाकर अन्य सवालों पर फोकस कर सकें.

सही साइज और रेशियो का ध्यान रखें

डायग्राम ज्यादा बड़े भी नहीं होने चाहिए और न ही ज्यादा छोटा. एग्जाम में दिए गए जगह के अनुसार बनाएं. साइज और रेशियो (Size and Ratio) का ध्यान रखें.

साफ- सुथरा डायग्राम

साफ-सुथरा डायग्राम स्कोर लाने में मदद करता है. ऐसे डायग्राम देखकर शिक्षक को समझ आता है कि स्टूडेंट को कॉन्सेप्ट क्लियर है. ऐसे में स्कोर करने में मदद मिलती है.

– (स्मिता की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- CBSE Important Notice: क्लास 10 बोर्ड परीक्षा के लिए बदल गए नियम, ऐसे लिखनी होगी आंसर शीट

संबंधित टॉपिक्स
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

Shambhavi Shivani

Contributor

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement