Advertisement
Home/Exam Information/Easy या टफ? जानिए कैसा रहा IBPS क्लर्क परीक्षा का पेपर

Easy या टफ? जानिए कैसा रहा IBPS क्लर्क परीक्षा का पेपर

Easy या टफ? जानिए कैसा रहा IBPS क्लर्क परीक्षा का पेपर
Advertisement

IBPS Clerk Prelims Exam Analysis: अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की शुरुआत भी हो गई है. 4 अक्टूबर को ये परीक्षा हुई. वहीं 5 और 11 अक्टूबर को भी परीक्षा निर्धारित है. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्लर्क परीक्षा का स्तर कैसा रहा.

IBPS Clerk Prelims Exam Analysis: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ओर से क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर को निर्धारित है. ऐसे में 5 और 11 अक्टूबर की परीक्षा होनी है. लेकिन 4 अक्टूबर की परीक्षा हो गई. अब सभी कैंडिडेट्स का ध्यान इस ओर है कि 4 अक्टूबर वाली परीक्षा कैसी रही. आइए, जानते हैं कि IBPS की क्लर्क परीक्षा का स्तर कैसा रहा? साथ ही सेक्शन वाइज एनालिसिस देखें.

How Was the IBPS Clerk Prelims Exam Analysis: जानिए कैसा रहा परीक्षा का स्तर?

विशेषज्ञों और अभ्यर्थियों दोनों के अनुसार, कुल मिलाकर, IBPS Clerk Prelims 2025 की पहली शिफ्ट का स्तर आसान से मध्यम (Easy to Moderate) रहा और सही रणनीति अपनाने वाले कैंडिडेट्स के लिए यह शिफ्ट स्कोरिंग साबित हो सकती है.

सही रणनीति से ज्यादा स्कोर करना मुमकिन

जानकारों का कहना है कि अगर किसी ने सही स्ट्रैटजी (Exam Strategy) के साथ तैयारी की है तो वो इस शिफ्ट में अच्छा स्कोर कर सकता है. आइए, IBPS Clerk Prelims Exam का सेक्शन वाइज एनालिसिस देखें.

What is the IBPS Clerk Prelims Exam Pattern: क्लर्क परीक्षा का पैटर्न क्या है?

IBPS Clerk प्रीलिम्स परीक्षा में तीन सेक्शन शामिल थे, रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और इंग्लिश लैंग्वेज. तीनों सेक्शनों में कुल 100 प्रश्न थे जिन्हें 60 मिनट में हल करना था.

IBPS Clerk Prelims Exam Analysis: टेबल की मदद से समझें

सेक्शनकठिनाई स्तर
रीजनिंग एबिलिटीआसान से मध्यम
न्यूमेरिकल एबिलिटीआसान से मध्यम
इंग्लिश लैंग्वेजआसान
कुल मिलाकर (Overall)आसान से मध्यम

How Was the Clerk Exam Reasoning Ability Section: रीजनिंग एबिलिटी का स्तर कैसा रहा?

रीजनिंग एबिलिटी के सेक्शन में मुख्य रूप से Puzzles, सीटिंग अरेंजमेंट, इनइक्वैलिटी, सिलॉजिज्म और कोडिंग-डिकोडिंग से प्रश्न पूछे गए. Puzzles और सीटिंग अरेंजमेंट थोड़े टफ रहे.

How Was the Clerk Exam Numerical Ability Section: न्यूमेरिकल एबिलिटी का स्तर कैसा रहा?

न्यूमेरिकल एबिलिटी के सेक्शन में सिंप्लीफिकेशन, अंकगणित (Arithmetic), नंबर सीरीज और डाटा इंटरप्रिटेशन (DI) से प्रश्न पूछे गए हैं. कुल मिलाकर ये पेपर मध्यम (Moderate) स्तर का रहा.

How Was the Clerk Exam English Language Section: इंग्लिश लैंग्वेज का स्तर कैसा रहा?

वहीं बात करें अंग्रेजी सेक्शन की तो इसमें रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, क्लोज टेस्ट, एरर स्पॉटिंग और सेंटेंस इम्प्रूवमेंट शामिल थे. पैसज थोड़े लंबे थे. हालांकि, यह सेक्शन बहुत आसान रहा.

यह भी पढ़ें- आखिरी के 10 दिनों में STET के लिए ऐसे करें तैयारी, मिलेंगे पूरे Marks

संबंधित टॉपिक्स
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

Shambhavi Shivani

Contributor

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement