Advertisement
Home/Exam Information/UGC NET 2025: यूजीसी नेट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, एग्जाम डेट घोषित

UGC NET 2025: यूजीसी नेट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, एग्जाम डेट घोषित

07/11/2025
UGC NET 2025: यूजीसी नेट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, एग्जाम डेट घोषित
Advertisement

UGC NET 2025: यूजीसी नेट परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 7 नवंबर 2025 को बंद होने वाली है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स अब तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

UGC NET 2025: यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 7 नवंबर 2025 को खत्म हो रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने साफ कहा है कि इसके बाद आवेदन की विंडो बंद कर दी जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, उनके पास आज आखिरी मौका है. उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि फॉर्म भरने के बाद किसी भी तरह की गलती सुधारने के लिए लिमिटेड समय ही दिया जाएगा, इसलिए आवेदन करते वक्त सभी डिटेल्स ध्यान से भरें.

UGC NET 2025 Application ऐसे भरें फॉर्म

  • सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “UGC NET December 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें.
  • आवश्यक दस्तावेज़ जैसे फोटो, सिग्नेचर और सर्टिफिकेट अपलोड करें.
  • निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें.

परीक्षा की तारीखें हुई घोषित

एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी कर दी है. परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक किया जाएगा. यानी नए साल की शुरुआत से ठीक पहले यह परीक्षा देशभर के अलग-अलग सेंटर्स पर होगी. इसके साथ ही परीक्षा सिटी की जानकारी (सिटी स्लिप) एग्जाम से करीब 10 दिन पहले जारी की जाएगी, जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे.

आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन शुल्क जमा किए बिना फॉर्म अधूरा माना जाएगा. सभी दस्तावेज स्कैन कर सही फॉर्मेट और साइज में अपलोड करें. आखिरी समय में वेबसाइट पर लोड बढ़ सकता है, इसलिए कोशिश करें कि आवेदन शाम से पहले ही पूरा कर लें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि अपने पास रखें.

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, पहले दिन हिंदी का पेपर, देखें पूरा टाइम टेबल

संबंधित टॉपिक्स
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

Ravi Mallick

Contributor

स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement