Advertisement

UPSC Interview: फंसते-फंसते बचीं परी बिश्नोई, इंटरव्यू में पूछा गया था इस IPS पर सवाल

UPSC Interview: फंसते-फंसते बचीं परी बिश्नोई, इंटरव्यू में पूछा गया था इस IPS पर सवाल

UPSC Interview: यूपीएससी में 30वीं रैंक हासिल करने वाली परी बिश्नोई से आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछा गया था कि भारत की पहली महिला IPS कौन हैं. आइए, जानते हैं परी बिश्नोई से क्या-क्या पूछा गया था और उन्होंने इसका क्या जवाब दिया.

UPSC Interview: यूपीएससी का इंटरव्यू काफी टफ माना जाता है. इस इंटरव्यू में अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. वहीं इन दिनों यूट्यूब पर एक आईएएस परी बिश्नोई (IAS Pari Bishnoi) का इंटरव्यू काफी देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने सूझबूझ और हिम्मत से जवाब दिया. आइए, जानते हैं कि यूपीएससी में 30वीं रैंक हासिल करने वाली परी बिश्नोई से आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में क्या सवाल पूछा गया था. 

First Lady IPS Of India: पहली महिला आईपीएस कौन हैं? 

दरअसल, एक मॉक इंटरव्यू यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है, जिसमें परी बिश्नोई से सवाल पूछा गया था वो अभी कहां हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वो पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर हैं. अब उन्हें और कंफ्यूज करने के लिए अगला सवाल ये पूछा गया कि What is the Difference between Governor and Lieutenant Governor. इस पर परी बिश्नोई थोड़ा कंफ्यूज हुईं. फिर उन्होंने बहुत ही समझदारी से जवाब दिया कि गर्वनर राज्य के लिए होते हैं और लेफ्टिनेंट गवर्नर UT (Union Territories) के लिए होते हैं. 

Who Is IAS Pari Bishnoi: कौन हैं परी बिश्नोई? 

परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली हैं. उन्होंने UPSC CSE परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 30 हासिल किया था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से ग्रेजुएशन और अजमेर स्थित एमडीएस विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. वे उन लोगों में से एक हैं जो कभी हार नहीं मानती हैं. उन्होंने जी-जान लगाकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और आखिरकार सफलता पाई. 

UPSC Interview Tips: यूपीएससी इंटरव्यू टिप्स

  • ईमानदारी से जवाब दें: किसी भी सवाल का झूठा या घुमाकर जवाब देने की कोशिश न करें. गलत होने पर भी स्पष्ट और विनम्र रहें.
  • बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें: बैठने का तरीका, आंखों का संपर्क और चेहरे का भाव इंटरव्यू में आपके आत्मविश्वास को दर्शाता है.
  • करंट अफेयर्स पर मजबूत पकड़ रखें
  • शांत रहें और सोचकर जवाब दें

यह भी पढ़ें- इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे टेढ़े मेढ़े सवाल, जवाब जानकर चकरा जाएगा दिमाग

Advertisement
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

Shambhavi Shivani

Contributor

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement