अपने पसंदीदा शहर चुनें

भारत में पोखरण तो पाकिस्तान में कहां फटा था परमाणु? 90% लोग नहीं जानते जवाब!

Prabhat Khabar
8 Jul, 2025
भारत में पोखरण तो पाकिस्तान में कहां फटा था परमाणु? 90% लोग नहीं जानते जवाब!

Nuclear Bomb: भारत ने 1974 और 1998 में राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण किए थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान ने भी 1998 में परमाणु परीक्षण किया था? उसका टेस्ट लोकेशन था चगाई हिल्स, बलूचिस्तान. आज भी कई लोग इस जवाब को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं. जानिए दोनों देशों की न्यूक्लियर हिस्ट्री.

Nuclear Bomb in Hindi: पाकिस्तान ने भारत के पोखरण परीक्षण के तुरंत बाद मई 1998 में अपने परमाणु परीक्षण करवाए. लेकिन प्रश्न ये है कि भारत के पोखरण की तरह पाकिस्तान ने अपने परमाणु विस्फोट कहां और कब किए? यह सवाल रोचक होने के साथ ही परीक्षाओं और सामान्य ज्ञान के लिए महत्वपूर्ण है. यह विषय वर्ल्ड हिस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.

Nuclear Bomb: पाकिस्तानी परमाणु परीक्षण

  • Chagai-I: 28 मई 1998
  • स्थान: Ras Koh Hills, चागाई जिले, बलोचिस्तान, पाकिस्तान 
  • यह पहले सार्वजनिक रूप से होने वाले परीक्षण थे जिसमें पांच भूमिगत विस्फोट शामिल थे.
  • Chagai-II: 30 मई 1998 (दो दिन बाद)
  • स्थान: Kharan Desert, बलोचिस्तान में स्थित मरुस्थल 
  • इस परीक्षण में केवल एक देशीय निर्माण की गई परमाणु इकाई का विस्फोट हुआ.
  • यह दोनों परीक्षण भारत के Pokhran-II (11 और 13 मई 1998) के बाद के जवाब के रूप में थे. 

यह भी पढ़ें- 100000 की सैलरी और हजारों में 1 का Selection, कौन होते हैं देश के सबसे खतरनाक योद्धा?

क्यों किया गया था परीक्षण?

पाकिस्तानी सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा कि अमेरिका, जापान और अन्य देशों द्वारा लागू आर्थिक प्रतिबंधों को देखते हुए यह कदम उठाया गया था. इसके अलावा पाकिस्तान दुनिया का सातवां परमाणु शक्ति संपन्न देश बन गया. बाद में दोनों देशों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की रिजाॅल्यूशन 1172 (6 जून 1998) लागू हुई और इसमें दोनों को परीक्षण रुकवाने और संयम बरतने का निर्देश दिया गया. 

Nuclear Bomb: कई देश हुए सतर्क

भारत ने पोखरण में सबकुछ साबित कर दिया था लेकिन पाकिस्तान ने जवाब में Chagai Hills और Kharan Desert में परमाणु परीक्षण कर इतिहास रचा. ये उपयोग सिर्फ शक्ति प्रदर्शन नहीं था. पाकिस्तान ने दक्षिण एशिया के परमाणु संतुलन को बदल दिया और कई देशों को सतर्क किया.

नोट- भारत और पाकिस्तान के न्यूक्लियर टेस्ट की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store