Advertisement
Home/Education/Haryana CET 2025: अब तीन साल तक मान्य रहेगा स्कोर, रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुला

Haryana CET 2025: अब तीन साल तक मान्य रहेगा स्कोर, रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुला

29/05/2025
Haryana CET 2025: अब तीन साल तक मान्य रहेगा स्कोर, रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुला
Advertisement

Haryana CET 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने CET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ग्रुप C और D पदों के लिए आयोजित यह परीक्षा तीन साल बाद हो रही है. स्कोर तीन वर्षों तक मान्य रहेगा. आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून 2025 है.

Haryana CET 2025: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह परीक्षा ग्रुप C और ग्रुप D पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार 12 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

रात 11:59 बजे खुला पोर्टल, पहली ही रात में हजारों ने किया आवेदन

एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि रजिस्ट्रेशन पोर्टल 29 मई की रात 11:59 बजे लाइव कर दिया गया. सिर्फ दो घंटे में ही लगभग 8976 उम्मीदवारों ने पोर्टल विज़िट किया और हजारों ने आवेदन भी कर दिया. आयोग ने इस उत्साह का स्वागत किया है.

कहां और कैसे करें आवेदन

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में होगा. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 14 जून 2025 तय की गई है.

तीन साल बाद फिर हो रही है CET परीक्षा

CET परीक्षा तीन साल बाद दोबारा आयोजित हो रही है. पहली बार यह परीक्षा वर्ष 2022 में हुई थी. अब 2025 में दूसरी बार इसका आयोजन हो रहा है. हरियाणा सरकार के अलग-अलग विभागों में ग्रुप C और D पदों पर भर्ती अब CET के जरिए ही होगी.

स्कोर तीन वर्षों तक मान्य

CET 2025 का स्कोर तीन साल तक वैध रहेगा. इस दौरान उम्मीदवार इस स्कोर के आधार पर विभिन्न भर्तियों के लिए योग्य माने जाएंगे. अगर कोई उम्मीदवार चाहे तो वह स्कोर सुधारने के लिए परीक्षा को फिर से दे सकता है.

योग्यता और आयु सीमा

  • ग्रुप C पदों के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है.
  • ग्रुप D पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास तय की गई है.
  • आयु सीमा 18 से 42 वर्ष रखी गई है.
  • SC, ST, OBC, अविवाहित महिलाएं, विधवा और भूतपूर्व सैनिकों को 5 साल की छूट मिलेगी.

कितना है परीक्षा शुल्क?

  • सामान्य वर्ग (General) के उम्मीदवारों को ₹500 शुल्क देना होगा.
  • SC, BC और EWS वर्ग के लिए शुल्क ₹250 रखा गया है.
  • शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकेगा.

Also Read: Success Story: देश की पहली महिला पैरा कमांडो बनी हरियाणा की शेरनी, हिम्मत और जूनून से रचा इतिहास!

Also Read: Success Story: खपड़े के घर से सरकारी बंगला! नवोदय की स्टूडेंट छाया BPSC के बाद UPSC पास

Pushpanjali

लेखक के बारे में

Pushpanjali

Contributor

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement

Daily Flashcard

General Knowledge
Question

What is the capital of Jharkhand?

Click to flip
Answer

Ranchi

Advertisement
Advertisement
Advertisement