UP Police में कंप्यूटर ऑपरेटर की वैकेंसी, 12वीं पास करें अप्लाई

Prabhat Khabar
N/A
UP Police में कंप्यूटर ऑपरेटर की वैकेंसी, 12वीं पास करें अप्लाई

UP Police Computer Operator Recruitment 2025: यूपी पुलिस में नौकरी पाने का शानदार मौका है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से कंप्यूटर ऑपरेटर के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1352 पदों पर भर्तियां होंगी.

UP Police Computer Operator Recruitment 2025: यूपी पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी UPPRPB ने कंप्यूटर ऑपरेटर (UP Police Computer Operator) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के जरिए कुल 1352 पदों को भरा जाएगा. खास बात यह है कि इस वैकेंसी में 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में यह भर्ती लाखों युवाओं के लिए सुनहरा मौका बनकर आई है.

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है. आवेदन की शुरुआत 16 दिसंबर 2025 से हो चुकी है और उम्मीदवारों को 15 जनवरी तक आवेदन करने का समय दिया गया है. आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें.

UP Police Computer Operator Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर UP Police Computer Operator Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब New Registration पर क्लिक करके अपनी बेसिक जानकारी भरें.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.

UP Police Computer Operator Recruitment 2025 Notification Check Here

UP Police Computer Operator Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?

इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास O Level Certificate होना जरूरी है. जिन युवाओं के पास कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और सर्टिफिकेट है, उनके लिए यह भर्ती काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.

इस भर्ती के लिए उम्र सीमा भी तय की गई है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी.

UP Police Computer Operator Salary: कितनी मिलेगी सैलरी?

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को बेसिक सैलरी 20,200 रुपये प्रति माह मिलेगी. इसके अलावा महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस और अन्य सरकारी भत्तों का भी लाभ मिलेगा. सरकारी नौकरी होने की वजह से जॉब सिक्योरिटी और प्रमोशन के मौके भी मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में SI और ASI की भर्ती, सैलरी होगी 35000 से ज्यादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store