Advertisement
Home/Results/SSC GD Constable Result 2025 OUT: एसएससी जीडी PET-PST का रिजल्ट जारी, इतने कैंडिडेट हुए सफल

SSC GD Constable Result 2025 OUT: एसएससी जीडी PET-PST का रिजल्ट जारी, इतने कैंडिडेट हुए सफल

14/10/2025
SSC GD Constable Result 2025 OUT: एसएससी जीडी PET-PST का रिजल्ट जारी, इतने कैंडिडेट हुए सफल
Advertisement

SSC GD Constable Result 2025 OUT: SSC ने GD Constable PET-PST Result 2025 जारी कर दिया है. इस बार करीब 1,26,736 उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट पास किया है. अब सफल कैंडिडेट्स को मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. रिजल्ट आप SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं.

SSC GD Constable Result 2025 OUT: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC GD Constable PET-PST 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेटों ने फिजिकल टेस्ट दिया था, वे अब अपने रिजल्ट को SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस साल लाखों छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिनमें से अब लगभग 1,26,736 कैंडिडेट सफल हुए हैं.

कितने छात्रों ने पास किया PET-PST?

SSC की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 अक्टूबर 2025 को जारी परिणाम में कुल 1,26,736 कैंडिडेट पास हुए हैं. इनमें 13,073 महिला और 1,13,311 पुरुष कैंडिडेट शामिल हैं. वहीं 21 महिला और 331 पुरुष कैंडिडेटों का रिजल्ट फिलहाल रोक दिया गया है.

SSC GD Constable Result 2025 OUT: कितने कैंडिडेट हुए बाहर?

कमीशन ने बताया है कि 45 महिला कैंडिडेटों को फिजिकल टेस्ट में असफल पाया गया है. इसके अलावा 20 महिला और 260 पुरुष कैंडिडेटों के रिजल्ट को संदिग्ध गतिविधियों के कारण अस्थायी रूप से रोका गया है. इन कैंडिडेटों की जांच के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा.

SSC GD Constable Result 2025 OUT: डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन

रिजल्ट के बाद अब सफल कैंडिडेटों को Detailed Medical Examination (DME) और Document Verification (DV) के लिए बुलाया जाएगा. ये सभी कैंडिडेट आगे के चरण के लिए चयनित हुए हैं-

  • लिस्ट 1: 9,179 महिला कैंडिडेट
  • लिस्ट 2: 86,085 पुरुष कैंडिडेट

SSC GD Constable Result 2025 OUT: टोटल वैकेंसी कितनी हैं?

SSC GD Constable भर्ती 2025 के तहत 53,690 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 48,320 पद पुरुषों के लिए, 5,370 पद महिलाओं के लिए निर्धारित हैं. चयनित कैंडिडेटों की नियुक्ति BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, Assam Rifles, NCB और SSF जैसी सुरक्षा एजेंसियों में की जाएगी.

SSC GD Constable Result 2025 OUT: रिजल्ट कैसे देखें?

सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं.
“Latest News” सेक्शन में SSC GD Constable PET-PST Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
PDF डाउनलोड करें और अपना नाम या रोल नंबर खोजें.

इसे भी पढ़ें- NEET UG 2025 Round 3 Seat Allotment: नीट यूजी राउंड 3 रिजल्ट कैसे चेक करें? ये है आसान तरीका

संबंधित टॉपिक्स
Shubham

लेखक के बारे में

Shubham

Contributor

प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है। और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement