Advertisement
Home/success-story/IAS शक्ति दुबे की UPSC मार्कशीट देखी क्या? टॉपर को इंटरव्यू में मिले 200 मार्क्स

IAS शक्ति दुबे की UPSC मार्कशीट देखी क्या? टॉपर को इंटरव्यू में मिले 200 मार्क्स

19/12/2025
IAS शक्ति दुबे की UPSC मार्कशीट देखी क्या? टॉपर को इंटरव्यू में मिले 200 मार्क्स
Advertisement

UPSC Topper Marksheet: यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने AIR 1 हासिल किया था. शक्ति दुबे की मार्कशीट युवाओं के बीच चर्चा का विषय है. उन्हें UPSC Interview में 200 मार्क्स मिले थे. आइए उनकी पूरी मार्कशीट देखते हैं.

UPSC Topper Marksheet: यूपीएससी सिविल सर्विस 2024 की परीक्षा में रैंक 1 लाने वाली शक्ति दुबे की चर्चा हर तरफ होती है. शक्ति दुबे ने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा अपने 5वें प्रयास में क्रैक की थी. उनकी UPSC की मार्कशीट (UPSC Topper Marksheet) लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है. उन्हें देश की सबसे कठिन परीक्षा में 1043 अंक प्राप्त हुए थे.

यूपीएससी सिविल सर्विस 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 22 अप्रैल 2025 को जारी हुई था. रिजल्ट जारी होते ही रैंक 1 लाकर टॉप करने वाली IAS शक्ति दुबे का नाम हर तरफ छा गया. UPSC की तरफ से रिजल्ट जारी होने के कुछ समय के बाद ही पास होने वाले कैंडिडेट्स के मार्क्स जारी किए गए.

UPSC Topper Marksheet: शक्ति दुबे की मार्कशीट

IAS शक्ति दुबे की UPSC Civil Services (Main) Examination 2024 की मार्कशीट सामने आ गई है. उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में सफलता शानदार मार्क्स के साथ हासिल कर ली है. Essay Paper में उन्हें 100 अंक मिले हैं. इसके बाद General Studies Paper-I में 112 अंक, General Studies Paper-II में 125 अंक, General Studies Paper-III में 86 अंक और General Studies Paper-IV में 141 अंक हासिल हुए हैं.

IAS Shakti Dubey ने शेयर की मार्कशीट

ऑप्शनल विषय के रूप में शक्ति दुबे ने Political Science and International Relations चुना था. इस विषय में उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा. Optional Paper-I में उन्होंने 132 अंक और Optional Paper-II में 147 अंक हासिल किए हैं. ऑप्शनल के ये अंक मेन्स के कुल स्कोर को मजबूत बनाने में अहम साबित हुए.

UPSC Interview में 200 मार्क्स

मेन्स और इंटरव्यू दोनों को जोड़कर शक्ति दुबे का Final Total 1043 अंक रहा है. लिखित परीक्षा यानी मेन्स में कुल मिलाकर शक्ति दुबे को 843 अंक मिले हैं. इसके बाद Personality Test यानी इंटरव्यू में उन्हें पूरे 200 में से 200 अंक दिए गए हैं, जो बहुत ही दुर्लभ और उल्लेखनीय माना जाता है.

यह भी पढ़ें: बिहार में यंग IAS कल्पना रावत की एंट्री, पति सूर्य प्रताप सिंह कैमूर में तैनात

संबंधित टॉपिक्स
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

Ravi Mallick

Contributor

स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement