Advertisement
Home/Entertainment/Pawan Singh: लाफ्टर शेफ्स की रसोई में पवन सिंह का धमाका, बिहार के स्वाद से जीता दिल

Pawan Singh: लाफ्टर शेफ्स की रसोई में पवन सिंह का धमाका, बिहार के स्वाद से जीता दिल

14/12/2025
Pawan Singh: लाफ्टर शेफ्स की रसोई में पवन सिंह का धमाका, बिहार के स्वाद से जीता दिल
Advertisement

Pawan Singh: लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने धमाकेदार एंट्री की. उन्होंने गुड़ ठेकुआ और बैंगन चोखा बनाकर बिहार के स्वाद से शो को खास बना दिया. उनकी मस्ती, गाने और मजाक ने पूरे किचन को फिल्मी सेट में बदल दिया.

Pawan Singh: टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ का आने वाला एपिसोड इस हफ्ते किसी फिल्मी सेट से कम नहीं होने वाला है. जैसे ही भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने शो की रसोई में एंट्री की, माहौल पूरी तरह बदल गया. एक तरफ कुकिंग चैलेंज था और दूसरी तरफ ‘लॉलीपॉप लागेलू’ फेम पवन सिंह का करिश्मा, जिसने पूरे सेट को ऊर्जा से भर दिया.

‘गुड़ का ठेकुआ’ और ‘बैंगन का चोखा’ बनाएंगे पवन सिंह

इस शनिवार पवन सिंह न तो अपने गानों से और न ही अपनी एक्टिंग से, बल्कि बिहार के पारंपरिक व्यंजनों से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं. वह शो में ‘गुड़ का ठेकुआ’ और ‘बैंगन चोखा’ बनाते नजर आएंगे. जब कोई सुपरस्टार खुद रसोई की कमान संभाले, तो एपिसोड का सुपरहिट होना तय है.

पवन सिंह करेंगे फलर्ट

पवन सिंह के आते ही किचन में भोजपुरी गानों की गूंज सुनाई देने लगी. जैसे ही उनका म्यूजिक बजा, सभी शेफ्स खुद को नाचने से रोक नहीं पाए. उनकी हाजिरजवाबी और देसी अंदाज ने शो में जान डाल दी. इस दौरान पवन सिंह ने अपनी ऑन-स्क्रीन पार्टनर तेजस्वी प्रकाश के साथ हल्की-फुल्की नोंकझोंक और फ्लर्टिंग भी की, जिसे देखकर दर्शक खूब हंसे. कुछ ही देर में कुकिंग शो, भोजपुरी फिल्म की शूटिंग जैसा लगने लगा.

कृष्णा अभिषेक और पवन सिंह की जुगलबंदी

कॉमेडी किंग कृष्णा अभिषेक ने भी पवन सिंह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “हम लाफ्टर शेफ्स वाले सोच ही रहे थे कि भोजपुरी डिश के लिए किसी एक्सपर्ट की जरूरत पड़ेगी और तभी पवन जी आ गए. यह तो केक पर आइसिंग जैसा हो गया.” कृष्णा ने आगे बताया कि पवन सिंह न सिर्फ बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि उन्हें बिहारी खाने की भी गहरी समझ है. उन्होंने सबको पारंपरिक व्यंजनों के बारे में बताया और माहौल को पूरी तरह मनोरंजक बना दिया.

एपिसोड में दिखेगी बिहार की संस्कृति और स्वाद

कृष्णा ने यह भी साझा किया कि पवन सिंह ने भोजपुरी में बातचीत की, मजेदार किस्से सुनाए और चुटकुलों का भरपूर आनंद लिया. शो में बिहार की संस्कृति और स्वाद दोनों की झलक देखने को मिलेगी. गौरतलब है कि ‘गुड़ का ठेकुआ’ बिहार का प्रसिद्ध पारंपरिक पकवान है, जिसे खासकर छठ पूजा के दौरान बनाया जाता है. वहीं ‘बैंगन चोखा’ भी बिहार का लोकप्रिय व्यंजन है, जो लिट्टी या रोटी के साथ खाया जाता है. पवन सिंह ने अपने राज्य के असली स्वाद को शो में पेश किया है.

अगर आप हंसी, मस्ती और देसी स्वाद से भरा यह खास एपिसोड मिस नहीं करना चाहते, तो जरूर देखें ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 3’.

यह भी पढ़ें: Tara Sutaria-Veer Pahariya Relationship: तस्वीरों से शुरू हुई चर्चा, अब खुद तारा–वीर ने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

Pushpanjali

लेखक के बारे में

Pushpanjali

Contributor

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement