Bhojpuri Song: सिंगर रितेश पांडे एक बार अपने फैंस के लिए नया तोहफा लेकर आ गए है. साल 2025 अब खत्म होने वाला है और 2026 की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में हर कोई नए साल पर कहीं घूमने जाने का प्लान करता है या अपने दोस्तों या फैमिली के साथ पार्टी का प्लान बनाता है. इसी बीच रितेश पांडे फैंस के लिए एक नया न्यू ईयर सॉन्ग लेकर आ गए है, जो रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है.
डीजे वाले बाबू गाना जोर से बना दे…
रितेश पांडे ने रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर अपना नया धमाकेदार गाना ‘मेरी डार्लिंग ठुमके मारेगी’ अपलोड किया है. 7 घंटे पहले रिलीज इस गाने को खबर लिखे जाने तक 9 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. गाने में रितेश पांडे एक न्यूज ईयर पार्टी में जाते है, जहां वह इस गाने पर जमकर नाचते नजर आते है. गाने में वह कहते है, ‘डीजे वाले बाबू गाना थोड़ा जोर से बजा दो. बजे बसे बढ़ा दे थोड़ा इको लगा दे, आज सब कुछ अपना मारेगी. डीजे वाले बाबू गाना जोर से बजा, मेरी डार्लिंग ठुमके मारेगी.’
न्यू ईयर के लिए बना परफेक्ट ट्रैक
गाने को रितेश पांडे ने अपनी आवाज में गाया है, जो नए साल के पार्टी के लिए बिल्कुल धमाकेदार लग रहा है. गाने के बोल आर एस प्रीतम ने लिखे है, जिसे सुनते ही लोग थिरकने लगत है. वहीं इसका धांसू म्यूजिक विक्की वाॅक्स ने तैयार किया है, जिससे इस गाने में जान आ गई है. न्यूज ईयर के समय लोग हमेशा कुछ नए गानों की तलाश में होते है, जिनमें उन्हें वाइब मिले. इसी बीच रितेश का यह गाना खूब बवाल मचा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: यूट्यूब पर फिर वायरल हुआ ‘आरा के ओठलाली’, 6.5 करोड़ व्यूज के साथ इंटरनेट पर मचा रहा बवाल
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: आम्रपाली दुबे-निरहुआ ने तोड़े रिकॉर्ड, यूट्यूब पर 354 मिलियन पार पहुंचा ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ फिल्म







