Advertisement
Home/Bhojpuri/Ritesh Pandey New Bhojpuri Song: रितेश पांडे का नया रोमांटिक गाना ‘हमरा के प्यार हो गइल’ रिलीज, अपर्णा मलिक संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

Ritesh Pandey New Bhojpuri Song: रितेश पांडे का नया रोमांटिक गाना ‘हमरा के प्यार हो गइल’ रिलीज, अपर्णा मलिक संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

16/12/2025
Ritesh Pandey New Bhojpuri Song: रितेश पांडे का नया रोमांटिक गाना ‘हमरा के प्यार हो गइल’ रिलीज, अपर्णा मलिक संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
Advertisement

Ritesh Pandey New Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का नया रोमांटिक ट्रैक ‘हमरा के प्यार हो गइल’ रिलीज हो गया है. म्यूजिक वीडियो में अपर्णा मलिक के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

Ritesh Pandey New Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का नया रोमांटिक गाना ‘हमरा के प्यार हो गइल’ रिलीज हो गया है. यह गाना उनकी अपकमिंग फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये 2’ से है, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और दर्शकों का खूब प्यार मिला. इस गाने में रितेश पांडे के साथ अपर्णा मलिक नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री और शानदार एक्सप्रेशन गाने को और भी खास बना रहे हैं. ऐसे में आइए गाने की खासियत बताते हैं.

अपर्णा और रितेश की जोड़ी का जलवा

गाने में अंजलि यादव की आवाज में अपर्णा मलिक कहती हैं कि उन्हें रितेश पांडे से प्यार हो गया है. वहीं, रितेश भी अपने प्यार का इजहार करते दिखते हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री, भावपूर्ण एक्सप्रेशन और शानदार डांस मूव्स गाने को दर्शकों के लिए बेहद खास बना रहे हैं.

गाने और फिल्म की टीम

  • स्टार कास्ट: रितेश पांडे, अपर्णा मलिक
  • गायक: रितेश पांडे, अंजलि यादव
  • गीतकार: शेखर मधुर
  • संगीत: रजनीश मिश्रा
  • बैनर: यशी फिल्म्स

फिल्म को लेकर रितेश पांडे ने क्या कहा?

रितेश पांडे ने फिल्म को लेकर कहा था, “‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये 2’ मेरे दिल के बेहद करीब है. पहले भाग को जितना प्यार मिला, उसी ने हमें यह सीक्वल बनाने की हिम्मत दी. इस बार कहानी और भी अधिक भावनात्मक, रोमांचक और परिवारिक मूल्यों से भरपूर है. दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे.”

फिल्म की स्टार कास्ट और टीम

  • कलाकार: रितेश पांडेय, अपर्णा मलिक, अनारा गुप्ता, अमित शुक्ला, संजय
  • निर्माता: अभय सिन्हा
  • निर्देशक/लेखक/संगीतकार: रजनीश मिश्रा
  • सिनेमैटोग्राफी: देवेन्द्र तिवारी
  • एडिटिंग: प्रीतम नायक
  • कोरियोग्राफी: प्रसून यादव, मनोज कुमार
  • कला निर्देशन: राजीव शर्मा
  • बैकग्राउंड स्कोर: शेखर सिंह
  • पीआरओ: रंजन सिन्हा

हालांकि, मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन फिलहाल आप ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये 2’ के इस नए गाने को जरूर सुन सकते हैं, क्योंकि यह गाना आपके दिल को छू लेने वाला है.

यह भी पढ़ें- Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का तड़कता-भड़कता ट्रैक ‘लागेलु जहर’ का पोस्टर रिलीज, रोमांटिक अंदाज ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

Sheetal Choubey

Contributor

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement