अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n

अरबाज खान और शूरा की लव स्टोरी

\n\n\n\n

अरबाज खान और शूरा ने साल दिसंबर 2023 में शादी किया था. दोनों की शादी में उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. रवीना टंडन की फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर अरबाज की मुलाकात शूरा से हुई थी. शूरा एक मेकअप आर्टिस्ट हैं. कुछ समय तक अरबाज और शूरा ने एक-दूसरे को डेट किया और 24 दिसंबर 2023 में शादी कर लिया. कुछ समय पहले ही शूरा की गोद भराई का रस्म किया गया था, जिसमें सलमान खान, सोहेल खान, निया शर्मा, रवि दुबे, सरगुन मेहता, जन्नत ज़ुबैर सहित कई अन्य सेलेब्स शामिल हुए थे. वहीं, शूरा से पहले अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अरहान है. अरहान की उम्र 22 साल है.

\n\n\n\n

यह भी पढ़ेंKantara Chapter 1: राम गोपाल वर्मा ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ का किया जबरदस्त रिव्यू, कहा- तय नहीं कर सकता ऋषभ शेट्टी एक महान निर्देशक हैं या एक्टर

\n"}

Arbaaz Khan-Sshura Baby: 22 साल बाद दूसरी बार पिता बने अरबाज खान, जानें बेटी हुई या बेटा? हॉस्पिटल पहुंचे ये खास लोग

Prabhat Khabar
6 Oct, 2025
Arbaaz Khan-Sshura Baby: 22 साल बाद दूसरी बार पिता बने अरबाज खान, जानें बेटी हुई या बेटा? हॉस्पिटल पहुंचे ये खास लोग

Arbaaz Khan-Sshura Baby: 22 साल बाद अरबाज खान फिर से पिता बने हैं. उनकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया है. फिलहाल खान परिवार काफी खुश है. हॉस्पिटल के बाहर से कुछ वीडियो सामने आए है, जिसमें अरबाज, सोहेले खान और अरहान दिखे हैं.

Arbaaz Khan-Sshura Baby: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान 22 साल बाद पिता बने हैं. उनकी पत्नी शूरा खान ने एक बेटी को जन्म दिया. अरबाज और उनकी पत्नी रविवार यानी 5 अक्तूबर को माता-पिता बने. शूरा के साथ अरबाज की ये पहली संतान है. सोशल मीडिया पर कई वीडियोज सामने आए है, जिसमें खान परिवार शूरा से मिलने अस्पताल पहुंचे. सोहेल खान और अरबाज के बेटे अरहान को रविवार को हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया.

अरबाज खान की पत्नी शूरा ने दिया बेबी गर्ल को जन्म

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरबाज खान और शूरा ने 5 अक्तूबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. शूरा को 4 अक्तूबर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. हॉस्पिटल के बाहर से अरबाज और अरहान खान का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक्टर के चेहरे पर साफ खुशी झलक रही है. इसके अलावा अरबाज के बेटे अरहान भी काफी खुश दिखे. सलमान खान मुंबई आ गए हैं ताकि अपने भाई और भाभी की खुशी में शामिल हो सकें. हालांकि ऑफिशियल अरबाज ने अनाउंस नहीं किया है.

अरबाज खान और शूरा की लव स्टोरी

अरबाज खान और शूरा ने साल दिसंबर 2023 में शादी किया था. दोनों की शादी में उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. रवीना टंडन की फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर अरबाज की मुलाकात शूरा से हुई थी. शूरा एक मेकअप आर्टिस्ट हैं. कुछ समय तक अरबाज और शूरा ने एक-दूसरे को डेट किया और 24 दिसंबर 2023 में शादी कर लिया. कुछ समय पहले ही शूरा की गोद भराई का रस्म किया गया था, जिसमें सलमान खान, सोहेल खान, निया शर्मा, रवि दुबे, सरगुन मेहता, जन्नत ज़ुबैर सहित कई अन्य सेलेब्स शामिल हुए थे. वहीं, शूरा से पहले अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अरहान है. अरहान की उम्र 22 साल है.

यह भी पढ़ेंKantara Chapter 1: राम गोपाल वर्मा ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ का किया जबरदस्त रिव्यू, कहा- तय नहीं कर सकता ऋषभ शेट्टी एक महान निर्देशक हैं या एक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store