अपने पसंदीदा शहर चुनें

Drishyam 3: अजय देवगन की 'दृश्यम 3' को ठुकराने पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी, बताया रिजेक्ट करने की वजह

Prabhat Khabar
25 Oct, 2025
Drishyam 3: अजय देवगन की 'दृश्यम 3' को ठुकराने पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी, बताया रिजेक्ट करने की वजह

Drishyam 3: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3 के लिए परेश रावल को मेकर्स ने अप्रोच किया था. हालांकि फिल्म के ऑफर को परेश रावल ने ठुकरा दिया. इसके पीछे की वजह अब जाकर एक्टर ने एक इंटरव्यू में रिवील किया. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

Drishyam 3: दृश्यम फ्रैंचाइजी का अगला पार्ट दृश्यम 3 का फैंस इंतजार कर रहे हैं. अजय देवगन की फिल्म को लेकर अपडेट आया था कि इसमें बॉलीवुड एक्टर परेश रावल होंगे. हालांकि एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं है और सोशल मीडिया पर चल रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं हैं. साल 2015 में दृश्यम आई थी और उसके बाद साल 2022 में दृश्यम 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.

किस वजह से परेश रावल ने ठुकराई दृश्यम 3?

परेश रावल ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया कि उन्हें दृश्यम 3 के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया था. एक्टर ने बताया, हां, मेकर्स ने मुझे ऑफर दिया था. हालांकि मुझे लगा कि वह रोल मेरे लिए ठीक नहीं है. मजा नहीं आया. लेकिन स्क्रिप्ट काफी अच्छी है. मैं काफी इम्प्रेस हो गया. लेकिन एक आकर्षक स्क्रिप्ट में भी आपको एक ऐसे रोल की जरूरत होती है जिसे लेकर आप उत्साहित हो. वरना मजा नहीं आएगा.”

परेश रावल की लेटेस्ट फिल्म कौन सी रिलीज हुई है?

परेश रावल की लेटेस्ट फिल्म थामा 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के पिता राम बजाज गोयल के किरदार में दिखे हैं. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसने पांच दिन में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. मूवी में रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम किरदा में हैं.

किस फिल्म को लेकर चर्चा में है परेश रावल?

परेश रावल सबसे ज्यादा चर्चा में फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर हैं. इसी सल खबरें आई थी कि फिल्म का हिस्सा एक्टर नहीं होंगे. हालांकि जून में फिर इसपर अपडेट आया कि मेकर्स और परेश रावल के बीच सबकुछ ठीक हो गया है और वह फिल्म में काम कर रहे हैं. मूवी में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी है. तीनों एक बार फिर से श्याम, राजू और बाबूराव के किरदार में दिखेंगे.

यह भी पढ़ें- Munna Bhai 3: फिर लौटेगी मुन्ना भाई की ‘जादू की झप्पी’ और सर्किट की मस्ती? अरशद वारसी ने ‘मुन्ना भाई 3’ को लेकर किया खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store