Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा में एक नया मोड़ आने वाला है. मेकर्स एक नयी एंट्री करवा रहे हैं. शो में प्रेरणा नाम की लड़की की एंट्री हुई है. अनु और उसका क्लोज बॉन्ड देखकर राही को जलन होगी. हालांकि अनु और प्रेरणा के बीच क्या रिश्ता है, इसका खुलासा नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि प्रेरणा, रजनी की बेटी है. शो में प्रेरणा का किरदार भावना अजवानी निभा रही है. शो में अपनी एंट्री को लेकर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.
अनुपमा में एंट्री लेने पर भावना अजवानी ने किया रिएक्ट
सीरियल अनुपमा का हिस्सा होने पर भावना अजवानी ने कहा, मैं बहुत खुश हूं और इस नये जर्नी के लिए काफी उत्साहित हूं. अनुपमा जैसे शो का हिस्सा बनना, जिसका दर्शकों के साथ इतना मजबूत कनेक्शन है, बहुत खास लगता है. मैं इस मौके के लिए बहुत आभारी हूं और इस खूबसूरत अनुभव का इंतजार कर रही हूं. जो चीज मुझे सच में कनेक्ट करती है, वह है शो की इमोशनल ईमानदारी. यह सिंपल और दिल को छूने वाला है और यही इसे खास बनाता है.”
रुपाली गांगुली की तारीफ की भावना ने
अनुपमा में भावना ने अपने किरदार प्रेरणा के बारे में बताते हुए कहा, “प्रेरणा मजबूत, कॉन्फिडेंट, बहुत एक्सप्रेसिव है. वह जानती है कि उसे क्या चाहिए और जगह बनाने से डरती नहीं है. उसकी एंट्री से निश्चित रूप से कुछ समीकरण बदलेंगे और मौजूदा ट्रैक में एक नई एनर्जी आएगी.” रुपाली गांगुली की तारीफ करते हुए भावना ने कहा कि “रुपाली मैम बहुत मिलनसार और जमीन से जुड़ी हुई हैं और वह मुझे सहज महसूस कराती हैं. वह बहुत टैलेंटेड इंसान हैं और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है.”
प्रेरणा और अनुपमा का खास बॉन्ड
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि दिवाकर, राही को पाने में लगा हुआ है और इसके लिए वह प्रेम को रास्ते से हटाना चाहता है. दूसरी तरफ प्रेरणा की एंट्री होगी और अनु उसे देखकर खुश हो जाएगी. राही उन दोनों को साथ में देखकर नाराज हो जाएगी. राही अपनी मां से गुस्सा हो जाती है.
यह भी पढ़ें- Anupama Upcoming Twist: अपनी ही पोती को जेल भेजेगी अनुपमा? क्रिसमस पर राही- प्रेम की जिंदगी में आएगा तूफान





