Advertisement
Home/Bollywood/Hum Tum Re-Release: सिनेमाघरों में दस्तक दे रही 21 साल पुरानी फिल्म, सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की होगी वापसी

Hum Tum Re-Release: सिनेमाघरों में दस्तक दे रही 21 साल पुरानी फिल्म, सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की होगी वापसी

08/05/2025
Hum Tum Re-Release: सिनेमाघरों में दस्तक दे रही 21 साल पुरानी फिल्म, सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की होगी वापसी
Advertisement

Hum Tum Re-Release: बॉलीवुड में नई फिल्मों के अलावा री-रिलीज का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. सिनेमाघरों में 90s से लेकर 2000 के दशक वाली फिल्मों को री-रिलीज किया जा रहा है. इसी बीच बॉक्स ऑफिस पर एक और फिल्म रिलीज हो रही है, जिसमें रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की जोड़ी देखने को मिलेगी.

Hum Tum Re-Release: कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्मों के अलावा पुरानी फिल्मों को भी रिलीज किया जा रहा है. खासकर 90s से लेकर 2000 के दशक वाली फिल्में सिनेमाघरों दे रही है. इसी बीच 2004 की सुपरहिट फिल्म ‘हम तुम’ 21 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में आ रही है. एक बार फिर बड़े परदे पर सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी देखने को मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 16 मई को रिलीज होने वाली है. साल 28 मई 2004 को रिलीज हुई इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को बहुत बड़ी सफलता मिली थी.

सैफ अली खान ने अपनी बेटी को दिया अवार्ड

आपको बता दें, इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद सैफ अली खान को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था. फिल्मफेयर अवार्ड्स के कॉमिक रोल में भी सैफ को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. जब यह अवार्ड सैफ को दिया जा रहा था, तो उन्होंने इसे होनी बेटी सारा अली खान को दिया था. उसके बाद उन्होंने एक स्पीच दिया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस कैटेगरी के लिए चुने जाते हो, जब तक आप जीत नहीं जाते. सारा, यह तम्हारे लिए है. सैफ के साथ रानी मुखर्जी ने भी बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था.

फिल्म के स्टारकास्ट के नाम

फिल्म हम तुम में एक कार्टूनिस्ट करण और एक उत्साहित लड़की रिया की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में रानी मुखर्जी, रिया के किरदार में नजर आती है और सैफ, करण के किरदार में रहते है. फिल्म में जब वो दोनों एक दूसरे से मिलते है, तब फिल्म में प्यार और नफरत की कहानी शुरू होती है. सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के अलावा किरण खेर, ऋषि कपूर, परिणीता सेठ, विवेक मदान, शिल्पा मेहता जैसे कई कलाकारों ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है. सैफ और रानी के किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. यह कहानी आज भी कई लोगों को याद है.

ये भी पढ़ें: Rajinikanth की कुली के 100 डे प्रोमो से फैंस के बीच मची हलचल, फिल्म की उल्टी गिनती शुरू

संबंधित टॉपिक्स
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

Shreya Sharma

Contributor

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement