Dhurandhar: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ के बारे में शायद ही ऐसा कोई होगा, जो नहीं जानता होगा. फिल्म तेजी से बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू बरकरार है और दुनियाभर में भी इसका क्रेज देखने मिल रहा है. रणवीर सिंह की मूवी ने धमाल मचा दिया है. इसमें रहमान डकैत का किरदार निभाने वाले एक्टर अक्षय खन्ना की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म में उनका स्वैग जबरदस्त है. ‘धुरंधर’ में अक्षय की पत्नी का रोल सौम्या टंडन ने निभाया है. एक्ट्रेस ने अक्षय संग शूट किए गए भावुक सीन को लेकर बात की.
अक्षय खन्ना की तारीफ करते हुए सौम्या टंडन ने लिखा-मेरा पहला मॉर्निंग शॉट उनके साथ था
फिल्म ‘धुरंधर‘ से सौम्या टंडन ने अपनी कुछ तसवीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, “ये मेरा सबसे पहले सीन है जिसे मैंने शूट किया था अमृतसर में, जहां रहमान डकैत का हवेली होता है. मेरा पहला मॉर्निंग शॉट अक्षय के साथ था, जिसमें वह सिगरेट जला रहे थे और मैं चुपचाप उन्हें बदला लेने के लिए उकसा रही थी.” एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “अक्षय प्योर मैजिक है. हमें बात करने का ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, तुरंत एक कनेक्शन बन गया. मुझे सच में लगता है कि हमारी केमिस्ट्री बहुत अच्छी है. उनके जैसा को-एक्टर मिलना एक सपने जैसा है – वह एक सच्चे कलाकार हैं, जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.”
सौम्या टंडन ने फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना को थप्पड़ मारने पर किया रिएक्ट
सौम्या टंडन ने अपने पोस्ट में लिखा, “और हां, मैंने अक्षय को एक बार (सात बार नहीं!) सच में थप्पड़ मारा था – उनके क्लोज-अप के दौरान, जब आदित्य ने जोर दिया कि यह असली लगना चाहिए. मैं चीटिंग करने की सोच रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मेरा ब्रेकडाउन क्लोज-अप एक ही टेक में हो गया था.”
यह भी पढ़ें- Dhurandhar की ब्लॉकबस्टर सफलता पर फाइनली अक्षय खन्ना का आया रिएक्शन, सिर्फ 3 शब्दों में कही दिल की बात







