Kaun Banega Crorepati 17: सोनी टीवी का पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 का अपकमिंग दिवाली स्पेशल एपिसोड दर्शकों के लिए मस्ती और हंसी से भरपूर होने वाला है. इस बार मंच पर कॉमेडी के दो दिग्गज सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक नजर आने वाले हैं. दोनों कलाकारों ने अपने अंदाज में महानायक अमिताभ बच्चन को खूब एंटरटेन किया. इस बीच कृष्णा ने बिग बी से उनको शो के लिए मिल रही फीस के बारे में सवाल किया, जिसपर आइए बताते हैं अमिताभ बच्चन ने क्या कुछ किया.
सुनील ग्रोवर बने बिग बी, कराया डांस
चैनल की ओर से जारी किए गए नए प्रोमो में सुनील ग्रोवर बिग बी की ही कॉस्ट्यूम में दिखाई दे रहे हैं. वे एपिसोड की शुरुआत एकग्रैंड वेलकम के साथ करते हैं और खुद अमिताभ बच्चन को उनके मशहूर गानों पर थिरकने पर मजबूर कर देते हैं. दर्शक सुनील और अमिताभ को साथ में डांस करते देख झूम उठते हैं.
कृष्णा अभिषेक ने अमिताभ बच्चन से पूछी उनकी फीस
इसके बाद मंच पर आते हैं कॉमेडी के किंग कृष्णा अभिषेक, जो धर्मेंद्र के लुक में नजर आते हैं. वे आते ही मजाक में कहते हैं, “यहां बहुत नकली लोग घूम रहे हैं.” फिर अमिताभ की ओर इशारा करते हुए हंसते हुए कहते हैं, “आप गेटअप में अच्छे लगते हो.”
इतना ही नहीं, वे बिग बी से मजाकिया अंदाज में पूछते हैं, “आपको इसके कितने पैसे मिलते हैं?” कृष्णा के इस मजाकिया सवाल पर अमिताभ बच्चन जोर-जोर से हंस पड़ते हैं और पूरा सेट तालियों की गूंज से भर जाता है.
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 2000 में शुरू हुआ था और अब अपने 17वें सीजन में है. हर साल KBC का दिवाली एपिसोड दर्शकों के लिए खास होता है और इस बार सुनील और कृष्णा की जोड़ी ने इसे और यादगार बना दिया है.







