Advertisement
Home/Bollywood/बॉर्डर 2 से पहले सुनील शेट्टी ने ‘बॉर्डर’ के क्लाइमैक्स का किया रियल खुलासा, बताया टैंक के नीचे की असली फीलिंग

बॉर्डर 2 से पहले सुनील शेट्टी ने ‘बॉर्डर’ के क्लाइमैक्स का किया रियल खुलासा, बताया टैंक के नीचे की असली फीलिंग

16/12/2025
बॉर्डर 2 से पहले सुनील शेट्टी ने ‘बॉर्डर’ के क्लाइमैक्स का किया रियल खुलासा, बताया टैंक के नीचे की असली फीलिंग
Advertisement

Border Movie: ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी, जिसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के रिलीज के पहले सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉर्डर की शूटिंग के कई खास पल बताएं.

Border Movie: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ को लेकर पहले ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इस रिलीज से पहले सुनील शेट्टी ने पहली फिल्म के पॉपुलर क्लाइमैक्स सीन के पीछे की दिलचस्प बातें साझा की हैं.

जेपी दत्ता की डायरेक्शन में बनी 1997 की फिल्म बॉर्डर भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार देशभक्ति फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म में सुनील शेट्टी ने बीएसएफ जवान भैरों सिंह का दमदार किरदार निभाया था, जो फिल्म की सफलता में एक बड़ी वजह बना. इसके गाने, डायलॉग और खासकर क्लाइमैक्स सीन आज भी दर्शकों के दिलों को छूते हैं.

सुनील शेट्टी ने बताई क्लाइमैक्श शूट की स्टोरी

सुनील शेट्टी ने लल्लनटॉप से बातचीत में बताया, “जब हम क्लाइमैक्स शूट कर रहे थे, खासकर रात वाला सीन- जहां सनी पाजी कहते हैं, ‘जिसको रोकना है रुकें, बाकी जा सकते हैं’- वो पल दिल से निकला था. जब मैंने टैंक पर पाकिस्तान का झंडा देखा, तो जो फीलिंग आई, वह किसी अभिनेता की नहीं, बल्कि सिपाही की थी. पर्दे पर यह रील था, लेकिन जज्बा और जोश असली थे.”

बम लेकर टैंक के नीचे जाने वाला सीन

उन्होंने आगे कहा कि सीन में सिपाही बम लेकर टैंक के नीचे जाता है और सब कुछ उड़ा देता है. शूटिंग के दौरान सवाल भी उठे कि माइन लेकर आगे बढ़ने पर टैंक कैसे पीछे जाएगा? जेपी दत्ता ने इस पर भरोसा जताया, “टैंक पीछे जाएगा क्योंकि यह हमारा सिपाही है. यही उसकी ताकत और जज्बा है, और यह बॉर्डर का डिफाइनिंग मोमेंट बन गया.”

इसके अलावा जेपी दत्ता ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि फिल्म में उन्होंने पाकिस्तान का नाम सीधे तौर पर लिया, जबकि इंडस्ट्री अक्सर इसे सिर्फ पड़ोसी मुल्क के रूप में दिखाती है.

बॉर्डर 2

‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. इस फिल्म में सनी देओल अहम भूमिका में नजर आएंगे. उनके साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वहीं, सुनील शेट्टी की जगह उनके बेटे अहान शेट्टी को आर्मी जवान के रोल में देखा जाएगा. नई फिल्म भी अपने देशभक्ति और एक्शन से भरपूर होने की उम्मीद है.

बॉर्डर 2 का ट्रेलर

यह भी पढ़ें: Border 2 के टीजर लॉन्च पर छलके सनी देओल के आंसू, डायलॉग बोलते वक्त हुए बेहद इमोशनल

संबंधित टॉपिक्स
Pushpanjali

लेखक के बारे में

Pushpanjali

Contributor

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement