अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n

कैसा है ‘द राजा साब’ से मालविका मोहनन का फर्स्ट लुक?

\n\n\n\n

नए रिलीज हुए पोस्टर में मालविका मोहनन शीयर ब्लैक साड़ी और बोल्ड ब्लाउज में बेहद एलिगेंट और दमदार अंदाज में दिखाई दे रही हैं. लेयर्ड एक्सेसरीज और टेक्सचर्ड हैंडबैग के साथ वह सनग्लासेस उठाती नजर आती हैं. उनका एक्सप्रेशन शांत है, लेकिन उसमें छिपा रहस्य और खतरे का एहसास साफ झलकता है. अंधेरे में डूबा सुनसान गलियारा फिल्म के डरावने और सुपरनैचुरल माहौल को और गहराई देता है.

\n\n\n\n

पोस्टर से यह साफ इशारा मिलता है कि भैरवी सिर्फ एक सहायक किरदार नहीं, बल्कि कहानी के बड़े रहस्य से जुड़ी एक अहम कड़ी है. आकर्षण और खतरे के बीच खड़ा यह किरदार फिल्म की सुपरनैचुरल दुनिया को और ज्यादा मजबूत बनाता नजर आता है.

\n\n\n\n

यह किरदार का खुलासा ऐसे वक्त पर हुआ है जब ‘द राजासाब’ पहले से ही जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है.

\n\n\n\n

द राजा साब स्टार कास्ट और रिलीज डेट

\n\n\n\n

‘द राजा साब’ 9 जनवरी, 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और मालविका मोहनन जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे. मारुति की लिखित और निर्देशित ‘द राजा साब’ को भारत की सबसे बड़ी आने वाली हॉरर-फैंटेसी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है.

\n\n\n\n

यह भी पढ़ें: Battle Of Galwan Teaser: आर्मी यूनिफॉर्म में सलमान खान का अब तक का सबसे इंटेंस अवतार, ‘बैटल ऑफ गलवान’ टीजर रिलीज

\n"}

The Raja Saab: प्रभास की हॉरर-फैंटेसी फिल्म में खूबसूरत एक्ट्रेस की एंट्री, रहस्यमयी अवतार के फर्स्ट लुक पोस्टर ने बढ़ाया क्रेज

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
The Raja Saab: प्रभास की हॉरर-फैंटेसी फिल्म में खूबसूरत एक्ट्रेस की एंट्री, रहस्यमयी अवतार के फर्स्ट लुक पोस्टर ने बढ़ाया क्रेज

The Raja Saab से एक्ट्रेस मालविका मोहनन के किरदार 'भैरवी' का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है. प्रभास की हॉरर-फैंटेसी फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. जानिए पूरी डिटेल.

The Raja Saab: प्रभास की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ रही है. अब इस हाइप को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म के एक अहम किरदार का फर्स्ट लुक ऑफिशियली रिलीज कर दिया है.

यह किरदार खूबसूरत एक्ट्रेस मालविका मोहनन का है, जो फिल्म में ‘भैरवी’ नाम की भूमिका निभा रही हैं. उनका यह लुक एक नए पोस्टर के जरिए सामने आया है, जो रहस्यमयी और काफी आकर्षक नजर आता है. इस फर्स्ट लुक के सामने आने के बाद फिल्म की कहानी को लेकर सस्पेंस और भी बढ़ गया है. आइए बाकी डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें मालविका मोहनन का फर्स्ट लुक पोस्टर-

कैसा है ‘द राजा साब’ से मालविका मोहनन का फर्स्ट लुक?

नए रिलीज हुए पोस्टर में मालविका मोहनन शीयर ब्लैक साड़ी और बोल्ड ब्लाउज में बेहद एलिगेंट और दमदार अंदाज में दिखाई दे रही हैं. लेयर्ड एक्सेसरीज और टेक्सचर्ड हैंडबैग के साथ वह सनग्लासेस उठाती नजर आती हैं. उनका एक्सप्रेशन शांत है, लेकिन उसमें छिपा रहस्य और खतरे का एहसास साफ झलकता है. अंधेरे में डूबा सुनसान गलियारा फिल्म के डरावने और सुपरनैचुरल माहौल को और गहराई देता है.

पोस्टर से यह साफ इशारा मिलता है कि भैरवी सिर्फ एक सहायक किरदार नहीं, बल्कि कहानी के बड़े रहस्य से जुड़ी एक अहम कड़ी है. आकर्षण और खतरे के बीच खड़ा यह किरदार फिल्म की सुपरनैचुरल दुनिया को और ज्यादा मजबूत बनाता नजर आता है.

यह किरदार का खुलासा ऐसे वक्त पर हुआ है जब ‘द राजासाब’ पहले से ही जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है.

द राजा साब स्टार कास्ट और रिलीज डेट

‘द राजा साब’ 9 जनवरी, 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और मालविका मोहनन जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे. मारुति की लिखित और निर्देशित ‘द राजा साब’ को भारत की सबसे बड़ी आने वाली हॉरर-फैंटेसी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Battle Of Galwan Teaser: आर्मी यूनिफॉर्म में सलमान खान का अब तक का सबसे इंटेंस अवतार, ‘बैटल ऑफ गलवान’ टीजर रिलीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store