अपने पसंदीदा शहर चुनें

The Taj Story Review: आस्था और इतिहास के चौराहे पर एक अविस्मरणीय अदालती गाथा, टिकट बुक करने से पहले यहां पढ़ें रिव्यू

Prabhat Khabar
31 Oct, 2025
The Taj Story Review: आस्था और इतिहास के चौराहे पर एक अविस्मरणीय अदालती गाथा, टिकट बुक करने से पहले यहां पढ़ें रिव्यू

The Taj Story Review: 'द ताज स्टोरी' फिल्म रिलीज हो गई है. निर्देशक, निर्माता और कलाकारों की पूरी टीम ने मिलकर एक ऐसी फिल्म बनाई है जो लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रहेगी . मूवी में मुख्य किरदार में परेश रावल नजर आए है.

The Taj Story Review
रेटिंग: (3.5/5 स्टार)
निर्देशक: तुषार अमरीश गोयल
निर्माता: सीए सुरेश झा
क्रिएटिव प्रोड्यूसर: विकास राधेश्याम
कलाकार: परेश रावल, जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास, अखिलेंद्र मिश्रा, बिजेंद्र काला, शिशिर शर्मा और अनिल जॉर्ज

The Taj Story Review: परेश रावल, अमृता खानविलकर, जाकिर हुसैन स्टारर फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ आज रिलीज हो गई है. निर्देशक तुषार अमरीश गोयल ने फिल्म का ट्रेलर जब लॉन्च किया था तब ही ये देशव्यापी वैचारिक विमर्श का केंद्र बन गया था. फिल्म भारत के सर्वोच्च प्रतिष्ठित स्मारक, ताजमहल, के पारंपरिक इतिहास पर सदियों से चल रही बहस को निडरता से बड़े पर्दे पर उतारता है. फिल्म दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है कि क्या ताजमहल सच में मुगल स्थापत्य की उत्कृष्ट कृति है या फिर इसके पीछे सच्चाई कुछ और है.

‘द ताज स्टोरी’ के ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा

फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ में परेश रावल एक टूर गाइड ‘विष्णुदास’ के किरदार में दिखते हैं. ट्रेलर में वह कोर्ट रूम में ताजमहल के इतिहास पर सवाल उठाते हुए कानूनी जंग लड़ते हैं. ट्रेलर में काफी दमदार डायलॉग है. ट्रेलर में परेश रावल ताजमहल के उन 22 कमरों पर जोर डालते हैं, जिसमें कई राज छिपे है. तुषार अमरीश गोयल का निर्देशन निडर, संतुलित और प्रभावशाली है. फिल्म की पटकथा इसकी आधारशिला है, जिसके संवाद प्रभावशाली हैं, जो कोर्ट रूम ड्रामा की गंभीरता और गति को बनाए रखते हैं.

कलाकारों का शानदार प्रदर्शन

परेश रावल ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है. उनकी एक्टिंग फिल्म की रीढ़ है और इसकी गंभीरता को कई गुना बढ़ा देता है. जाकिर हुसैन ने भी अपना किरदार काफी शानदार तरीके से निभाया है. इसके अलावा अमृता खानविलकर और नमित दास ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से कहानी को नया रूप दिया है. फिल्म का हिस्सा अखिलेंद्र मिश्रा, बिजेंद्र काला, शिशिर शर्मा और अनिल जॉर्ज भी हैं. मूवी में कैलाश खेर और जावेद अली ने गानों को अपनी मधुर आवाज दी है, जो कहानी के साथ काफी फिट बैठते हैं.

यह भी पढ़ें Baahubali 3: ‘बाहुबली: द एपिक’ के प्रमोशन में एसएस राजामौली ने ‘बाहुबली 3’ को लेकर किया खुलासा, प्रभास की फिल्म को लेकर कही बड़ी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store