Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Records: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की लेटेस्ट फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. कार्तिक और अनन्या की फिल्म को दर्शकों ने मिला-जुला रिएक्शन दिया. फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिंगल डिजिट में कमाई की. रणवीर सिंह की धुरंधर के सामने फिल्म का हालत खराब हो गई. इसके अलावा हॉलीवुड की फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश के सामने भी इस फिल्म की हालत टाइट हो गई. हालांकि कमजोर ओपनिंग के बाद भी मूवी ने साल 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को मात दे दी.
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने पहले दिन कितनी कमाई की?
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी‘ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि उम्मीद है कि वीकेंड पर मूवी की कमाई बढ़ सकती है. धर्मा प्रोडक्शंस की ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है.
साल 2025 में इन फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को छोड़ा पीछे
- मिराई (हिंदी) -1.75 करोड़ रुपये
- फुले- 15 लाख रुपये
- ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़ रुपये
- द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़ रुपये
- क्रेजी- 1.10 करोड़ रुपये
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख रुपये
- महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़ रुपये
- द बंगाल फाइल्स- 1.85 करोड़ रुपये
- परम सुंदरी- 7.37 करोड़ रुपये
- कुली (हिंदी)- 4.5 करोड़ रुपये
- धड़क 2- 3.65 करोड़ रुपये
- निकिता रॉय- 22 लाख रुपये
- देवा- 5.78 करोड़ रुपये
- मालिक- 4.02 करोड़ रुपये
- आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख रुपये
- मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़ रुपये
- मां- 4.93 करोड़ रुपये
- मेरे हसबैंड की बीवी- 1.75 लाख रुपये
- बैडएस रवि कुमार- 3.52 करोड़ रुपये
- लवयापा- 1.25 करोड़ रुपये
- इमरजेंसी- 3.11 करोड़ रुपये
- आजाद- 1.50 करोड़ रुपये
- फतेह- 2.61 करोड़ रुपये
- क्रेजी- 80 लाख रुपये
- केसरी वीर- 25 लाख रुपये
- कंपकंपी- 26 लाख रुपये
- द भूतनी- 1.19 करोड़ रुपये
- भूल चूक माफ- 7.20 करोड़ रुपये
- सन ऑफ सरदार 2- 7.25 करोड़ रुपये





