अपने पसंदीदा शहर चुनें

Patna Airport: कोहरे की वजह से इंडिगो की 10 फ्लाइट रद्द, 33 फ्लाइट देर से आयी-गयीं

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
Patna Airport: कोहरे की वजह से इंडिगो की 10 फ्लाइट रद्द, 33 फ्लाइट देर से आयी-गयीं

Patna Airport: बढ़ती ठंड और घने कोहरे का असर लगातार हवाई यातायात पर पड़ रहा है. शुक्रवार को कम विजिबिलिटी के कारण इंडिगो एयरलाइंस की विभिन्न सेक्टर की 10 फ्लाइट रद्द कर दी गईं. अचानक फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.

Patna Airport: बढ़ती ठंड और कोहरे की वजह से हवाई सफर पर लगातार असर पड़ रहा है. शुक्रवार को भी कोहरे और कम विजिबिलिटी होने की वजह से इंडिगो एयरलाइंस के विभिन्न सेक्टर के 10 विमान रद्द रहे. इसमें कलकता-पटना-कलकता सेक्टर की फ्लाइट 6E6917, हैदराबाद-पटना-हैदराबाद सेक्टर की फ्लाइट 6E915, मुंबई-पटना-मुंबई सेक्टर की फ्लाइट 6E673, दिल्ली-पटना-दिल्ली सेक्टर की फ्लाइट 6E5008 और दिल्ली-पटना-दिल्ली सेक्टर की फ्लाइट 6E6549 रद्द कर दी गयी.

यात्रियों में गुस्सा

फ्लाइट रद्द होने की वजह से इन सेक्टर पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट शेड्यूल से एक घंटे पहले फ्लाइट रद्द होने की सूचना दी गयी. यात्रियों ने एयरलाइंस के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए सोशल साइट पर भी समय पर सूचना नहीं मिलने की बात कही.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

रिफंड के लिए आवेदन

एयरलाइंस की ओर से अधिकतर यात्रियों को दूसरे तिथि की टिकट दे दी गयी. कुछ यात्रियों ने फ्लाइट रद्द होने पर टिकट रिफंड के लिए आवेदन किया. इसके अलावा सोमवार को पटना से दूसरे शहर को जाने वाली 15 फ्लाइट अपने निर्धारित समय से एक से ढाई घंटे तक लेट रही. दूसरे शहरों से पटना आने वाली 18 फ्लाइट का भी परिचालन घंटों देरी के साथ किया गया. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद सेक्टर की प्रमुख फ्लाइटें शामिल रहीं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के लोग अगले 72 घंटे के लिए हो जाएं सावधान, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

इसे भी पढ़ें: 25 से 30 किमी कम हो जाएगी बिहार से यूपी की दूरी, 8.44 करोड़ की लागत से सिसवा घाट पुल निर्माण कार्य शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store