अपने पसंदीदा शहर चुनें

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Review: रूहानी एहसास और मॉडर्न रोमांस का परफेक्ट संतुलन ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’, कार्तिक-अनन्या की परफॉर्मेंस ने लूटा दिल

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Review: रूहानी एहसास और मॉडर्न रोमांस का परफेक्ट संतुलन ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’, कार्तिक-अनन्या की परफॉर्मेंस ने लूटा दिल

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Review: फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’में रिश्तों की गहराई, भावनात्मक समझ और आज की पीढ़ी के लिए प्रेम की परिपक्वता दिखाई गई है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आई है.

  • फिल्म: तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी
  • कलाकार: कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ
  • निर्देशक: समीर विद्वांस
  • रेटिंग: 3.5

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri X Review: समीर विद्वांस की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गई. फिल्म के ट्रेलर पर दर्शकों ने जमकर प्यार बरसाया था. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की केमिस्ट्री फिल्म में कमाल लगी है. मूवी का हिस्सा नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ भी हैं.

फिल्म की कहानी

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की कहानी रे (कार्तिक आर्यन) और रूमी (अनन्या पांडे) के इर्द-गिर्द घूमती है. रे एक खुले दिल वाला एनआईआर वेडिंग प्लानर है, जिसके लिए जिंदगी हर पल जश्न मनाने का नाम है. इसके उलट रूमी एक गंभीर सोच वाली लेखिका है. क्रोएशिया की खूबसूरत वादियों में हुई दोनों की मुलाकात कब दोस्ती से आगे बढ़कर मोहब्बत का रूप ले लेती है, इसका एहसास उन्हें खुद भी नहीं होता. असली टकराव तब सामने आता है, जब प्यार का सामना जिंदगी की सच्चाइयों, पारिवारिक जिम्मेदारियों और एक-दूसरे से जुड़ी अपेक्षाओं से होता है.

कार्तिक का सधा हुआ अभिनय, अनन्या की परिपक्व मौजूदगी

कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में साबित किया है कि वे केवल कॉमेडी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि खामोशी के जरिए भावनाओं को गहराई से व्यक्त करने की कला भी बखूबी जानते हैं. वहीं रूमी के किरदार में अनन्या पांडे ने जिस ठहराव और परिपक्वता का परिचय दिया है. इसके अलावा नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ जैसे अनुभवी कलाकार फिल्म के भावनात्मक पक्ष को गहराई देते हैं. निर्देशक समीर विद्वांस की सबसे बड़ी खासियत यही है कि उन्होंने इतने बड़े पैमाने की फिल्म को भी शोरगुल से दूर रखा है. करण शर्मा की पटकथा छोटे-छोटे दृश्यों के माध्यम से गहरी और प्रभावशाली बातें कहने में सफल रहती है. अनिल मेहता की सिनेमैटोग्राफी क्रोएशिया की खूबसूरती को जितना मोहक बनाती है.

मजबूत पक्ष और कमियां

फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसका आधुनिक और प्रगतिशील दृष्टिकोण है, जो रिश्तों को एक नए नजरिये से देखने की कोशिश करता है. कहानी में पुरुष पात्र को अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए उनसे सीखने और रिश्ते की खातिर खुद में बदलाव लाने के लिए तैयार दिखाया गया है, जो हिंदी सिनेमा में एक सकारात्मक और सराहनीय पहल मानी जा सकती है. हालांकि, फिल्म की शुरुआती रफ्तार कुछ धीमी रहती है और पटकथा को अपनी लय और पकड़ बनाने में थोड़ा वक्त लगता है.

यह भी पढ़ें- Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri X Review: कार्तिक-अनन्या की फिल्म रिलीज होते ही X पर छाई, जानें पास हुई या फेल?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store