Advertisement
Home/Entertainment/Coolie ही नहीं, 30 साल पहले भी स्क्रीन शेयर कर चुके है आमिर खान-रजनीकांत, बॉक्स ऑफिस का हाल देख हो जायेंगे हैरान

Coolie ही नहीं, 30 साल पहले भी स्क्रीन शेयर कर चुके है आमिर खान-रजनीकांत, बॉक्स ऑफिस का हाल देख हो जायेंगे हैरान

17/08/2025
Coolie ही नहीं, 30 साल पहले भी स्क्रीन शेयर कर चुके है आमिर खान-रजनीकांत, बॉक्स ऑफिस का हाल देख हो जायेंगे हैरान
Advertisement

Coolie: हाल ही में रिलीज हुई रजनीकांत और आमिर खान की नई फिल्म ‘कुली’ खूब सुर्खियों में है. 3 दिनों में ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है. हालांकि यह उनकी पहली फिल्म नहीं, जिसमें उन्हें साथ देखा गया है. इससे पहले भी उन्होंने एक फिल्म में स्क्रीन शेयर किया था, हालांकि वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई.

Coolie: एक फिल्म में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स के साथ आने से फैंस की उम्मीदें आसमान छूने लगती हैं. हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ भी खूब चर्चा में है, जिसमें आमिर खान एक खास कैमियो रोल में नजर आए है. उनका गैंगस्टर वाला लुक रिलीज के पहले से ही सुर्खियां बटोर रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पहला मौका नहीं है जब आमिर खान और रजनीकांत ने साथ काम किया है. करीब 30 साल पहले भी दोनों बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आए थे.

‘आतंक ही आतंक’ की असफलता

साल 1995 में आई फिल्म ‘आतंक ही आतंक’ में आमिर खान और रजनीकांत की जोड़ी पहली बार बनी थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस जूही चावला भी लीड रोल में थी. फिल्म को डायरेक्टर दिलीप शंकर ने बनाया था और इसकी कहानी हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘गॉडफादर’ से प्रेरित थी. हालांकि इस प्रेरणा के बावजूद निर्देशक कहानी को सही तरह से पर्दे पर उतार नहीं पाए और फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट हो गई. फिल्म में आमिर खान ने रोहन सिंह ठाकुर का किरदार निभाया था, जो एक गैंगस्टर का बेटा होता है. वहीं, रजनीकांत ने मुन्ना का रोल किया था, जो उसी गैंगस्टर का करीबी साथी होता है. दोनों मिलकर दुश्मनों से बदला लेने निकलते हैं.

एक्टर्स का स्टारडम भी नहीं आया काम

फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने खुद स्वीकार किया कि उन्हें इस फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर के लिए यह अनुभव काफी कड़वा रहा. जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई तो उनका यह पछतावा और गहरा हो गया. ‘आतंक ही आतंक’ में एक्शन, रोमांस और ड्रामा का तड़का लगाया गया था. हॉलीवुड की ‘गॉडफादर’ जैसी फिल्म से प्रेरणा लेने के बावजूद कहानी में गहराई नहीं दिखी. फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले भी कमजोर थी और आमिर खान-रजनीकांत का स्टारडम भी इसे बचा नहीं पाए.

साल 2000 को भी रिलीज हुई थी फिल्म

इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद भी इस फिल्म को साल 2000 में तमिल भाषा में डब कर रिलीज किया गया. लेकिन वहां भी दर्शकों ने इसे उतना पसंद नहीं किया. अब ‘कुली’ को लेकर दोनों स्टार्स का नाम एक बार फिर साथ लिया जा रहा है, जिसके बाद पुरानी फ्लॉप फिल्म ‘आतंक ही आतंक’ की यादें भी ताजा हो गई हैं. आमिर खान और रजनीकांत की इस नाकाम कोशिश को लोग आज भी याद करते हैं. हालांकि ‘कुली’ ने 3 दिनों में ही कुल 159.25 करोड़ रूपये की जबरदस्त कमाई कर ली है.

ये भी पढ़ें: Thama: स्त्री 2 और मुंज्या के बाद ‘थामा’ के फर्स्ट लुक ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, इस दिन रिलीज होगा इस वैंपायर कॉमेडी का टीजर

ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha BO Collection Day 23: ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के बीच ‘महावतार नरसिम्हा’ कर रही धुंआधार कमाई, 200 करोड़ पार पहुंची फिल्म

संबंधित टॉपिक्स
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

Shreya Sharma

Contributor

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement