Advertisement
Home/Entertainment/Friday OTT Release 14 November 2025: ‘जॉली एलएलबी 3’ से ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ तक, इस शुक्रवार ओटीटी पर होगी एंटरटेनमेंट की बरसात, देखें पूरी लिस्ट

Friday OTT Release 14 November 2025: ‘जॉली एलएलबी 3’ से ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ तक, इस शुक्रवार ओटीटी पर होगी एंटरटेनमेंट की बरसात, देखें पूरी लिस्ट

13/11/2025
Friday OTT Release 14 November 2025: ‘जॉली एलएलबी 3’ से ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ तक, इस शुक्रवार ओटीटी पर होगी एंटरटेनमेंट की बरसात, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement

Friday OTT Release 14 November 2025: इस शुक्रवार ओटीटी पर धमाल मचने वाला है. 14 नवंबर, शुक्रवार को दर्शकों के लिए कई नए शो और फिल्में भरपूर मनोरंजन लेकर आ रहे हैं. इसी बीच आइए रिलीज हो रहे नए शोज की लिस्ट पर एक नजर डालते है.

Friday OTT Release 14 November 2025: इस हफ्ते आपका वीकेंड एंटरटेनमेंट से भरने वाला है क्योंकि इस शुक्रवार 14 नवंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. इनमें हंसी से लोटपोट कर देने वाली लीगल कॉमेडी ‘जॉली एलएलबी 3’ से लेकर हॉलीवुड की एक्शन और साइंस-फिक्शन फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ तक सब कुछ शामिल है. ड्रामा, सस्पेंस, हॉरर और इमोशन से भरपूर इस फ्राइडे ओटीटी पर हर स्वाद का मजा मिलेगा. तो चलिए शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्मों और सीरीज के नाम जानते हैं.

जॉली एलएलबी 3 (JioCinema, Netflix)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लीगल कॉमेडी-ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’, 14 नवंबर को ओटीटी पर हंसाने आ रही है. हालांकि मेकर्स के तरफ से अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है. फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दो वकीलों के रूप में आमने-सामने हैं. कहानी किसान आत्महत्या और भूमि अधिग्रहण जैसे गंभीर मुद्दों के बीच मजेदार कोर्टरूम ड्रामा दिखाती है.

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ (Jio Hotstar)

‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ एक एडवेंचर साइंस-फिक्शन फिल्म है जो पहले आई ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ का सीक्वल है. कहानी वैज्ञानिक जोरा बेनेट और उनकी टीम की है, जो विलुप्त हो चुके डायनासोर के जेनेटिक मटेरियल को खोजने निकलती है, जिससे मानवता के लिए नई उम्मीदें जुड़ी हैं.

नौवेले वेग (Netflix)

निर्देशक रिचर्ड लिंकलेटर की यह फिल्म फ्रेंच सिनेमा के महान निर्देशक जीन-ल्यूक गोडार्ड की फिल्म Breatheless (1960) से इंस्पायर है. कहानी एक युवा फिल्म क्रिटिक की है जो फिल्म बनाने का सपना देखता है, लेकिन उस सपने को साकार करने की कोशिश में जिंदगी की सच्चाइयों से जूझता है.

इंस्पेक्शन बंगला (ZEE5)

अगर आपको हॉरर और कॉमेडी दोनों का तड़का पसंद है, तो ‘इंस्पेक्शन बंगला’ जरूर देखें. यह एक मलयालम हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें पुलिस अफसर विष्णु की कहानी दिखाई गई है. उसे अपने पुलिस स्टेशन को एक हॉन्टेड बंगले में शिफ्ट करना पड़ता है, जहां उसके साथ अजीब-अजीब घटनाएं होने लगती हैं.

लेफ्टर: द स्टोरी ऑफ द ऑर्डिनरीस (Netflix)

यह बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फेमस तुर्की फुटबॉलर लेफ्टर कुकुकंडोन्यादिस की जिंदगी पर है. फिल्म में उनके संघर्ष, शोहरत की ऊंचाइयों, लव स्टोरी और ग्रीक हेरिटेज को खूबसूरती से दिखाया गया है. अगर आपको स्पोर्ट्स और इंस्पिरेशनल कहानियां पसंद हैं, तो यह फिल्म आपका दिल जीत लेगी.

कम सी मी इन द गुड लाइट (Apple TV)

यह एक इमोशनल डॉक्यूमेंट्री है, जो एक्टिविस्ट और कवि एंड्रिया गिब्सन और उनकी पार्टनर मेगन फाली की जिंदगी पर है. फिल्म में यह कपल एंड्रिया के कैंसर डायग्नोस के बाद मुश्किल वक्त का सामना करता है. इसमें प्यार, संघर्ष और उम्मीद का खूबसूरत संगम देखने को मिलेगा.

द क्रिस्टल कुकू (Netflix)

स्पेनिश लेखक जेवियर कैस्टिलो के उपन्यास पर बनी यह मिस्ट्री ड्रामा दिल को छू लेने वाला है. कहानी एक डॉक्टर क्लारा की है, जो अपने हार्ट डोनर की पहचान जानने के लिए सफर पर निकलती है. यह सफर उसे एक रहस्यमय शहर तक ले जाता है जहां कई पुरानी घटनाओं के राज दफन हैं.

ये भी पढ़ें: Juhi Chawla Birthday: कितने करोड़ की मालकिन है भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस जूही चावला? संपत्ति और शोहरत देख हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna: ‘द गर्लफ्रेंड’ इवेंट में दिखा लव मोमेंट, विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना के हाथ पर किया KISS

संबंधित टॉपिक्स
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

Shreya Sharma

Contributor

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement