Advertisement
Home/Entertainment/Friday OTT Releases: एंटरटेनमेंट का ब्लास्ट, इस शुक्रवार रिलीज हुई ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज, देखना न भूलें

Friday OTT Releases: एंटरटेनमेंट का ब्लास्ट, इस शुक्रवार रिलीज हुई ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज, देखना न भूलें

18/07/2025
Friday OTT Releases: एंटरटेनमेंट का ब्लास्ट, इस शुक्रवार रिलीज हुई ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज, देखना न भूलें
Advertisement

Friday OTT Releases: फ्राइडे आ चुका है और ओटीटी लवर्स के लिए इस हफ्ते कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिसे आप घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. आपको बारिश की झंझट में कहीं बाहर जाने की भी जरुरत नहीं है. लिस्ट में द भूतनी से लेकर कुबेरा और स्पेशल ऑप्स सीजन 2 शामिल है.

Friday OTT Releases: वीकेंड आते ही ओटीटी लवर्स रोमाटिंक से लेकर थ्रिलर वेब सीरीज और फिल्में देखना चाहते हैं. ऐसे में इस वीक कई एंटरटेनिंग ड्रामा लिस्ट में है, जो उन्हें टीवी स्क्रीन से बांधे रखेगी. लिस्ट में स्पेशल ऑप्स सीजन 2 से लेकर कुबेरा और द भूतनी शामिल है. इसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय किया जा सकता है.

Special Ops season 2

लंबे इंतजार के बाद, आखिरकार स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन 18 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है और सभी एपिसोड एक साथ आएंगे. के के मेनन रॉ एजेंट हिम्मत सिंह के रूप में वापसी कर रहे हैं. करण टैकर भी फारूक अली की भूमिका में नजर आ रहे हैं. यह वेब सीरीज पहले 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी.

Vir Das: Full Volume

कॉमेडियन वीर दास का नया स्टैंड-अप शो इस नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ. एक बार फिर, वह कॉमेडी के तड़का के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा करने के लिए मंच पर आएंगे.

Kuberaa

धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म कुबेर, जिसे सिनेमाघरों में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, 18 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. कहानी एक भिखारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बड़े बदलाव से गुजरता है.

Star Trek: Strange New Worlds Season 3

स्टार ट्रेक: स्ट्रेंज न्यू वर्ल्ड्स सीजन 3 में कैप्टन क्रिस्टोफर पाइक के रूप में एंसन माउंट वापसी करेंगे. यह जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा. एथन पेक और रेबेका रोमिजन भी इस नई सीरीज में नजर आएंगे.

Wall to Wall

कोरियाई मनोवैज्ञानिक थ्रिलर वॉल टू वॉल 18 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने सपनों का घर खरीदता है, लेकिन जल्द ही उसे डरावने अनुभवों का सामना करना पड़ता है.

Delirium

डेलिरियम वेब सीरीज एक प्रोफेसर के बारे में है, जो अपनी पत्नी के वर्तमान व्यवहार को समझने के लिए उसके काले अतीत का पता लगाता है. इस सीरीज में स्टेफ़ानिया पिनेरेस, जुआन पाब्लो राबा और जुआन पाब्लो उर्रेगो मुख्य भूमिका में हैं.

The Bhootnii

मौनी रॉय, पलक तिवारी, संजय दत्त अभिनीत द भूतनी 18 जुलाई से जी5 पर स्ट्रीम होगी. हॉरर-कॉमेडी ड्रामा आपको गुदगुदाएगी.

Bhairavam

तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा “भैरवम” 18 जुलाई को जी5 पर रिलीज हो रही है. फिल्म तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. उनकी दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरती है, क्योंकि उन्हें एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- Saiyaara Flop Or Hit: अहान पांडे की फिल्म का रिव्यू आया सामने, जानें फ्लॉप हुई या हिट, नेटिजन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

Ashish Lata

लेखक के बारे में

Ashish Lata

Contributor

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement