Advertisement

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: इस शख्स की वजह से नोइना का डांस देखेगा मिहिर, वृंदा को अंगद की बाहों में देखकर उसपर भड़केगा सुहास

02/10/2025
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: इस शख्स की वजह से नोइना का डांस देखेगा मिहिर, वृंदा को अंगद की बाहों में देखकर उसपर भड़केगा सुहास

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में दिखाया जाएगा कि मिहिर के घर लौटने का इंतजार तुलसी करती है. हालांकि वह नहीं आता. परी वीडियो कॉल पर मिहिर को नोइना का डांस दिखाती है. दूसरी तरफ वृंदा और अंगद साथ में जांस करते हैं. हर कोई दोनों की जोड़ी की तारीफ करता है. वहीं, मिताली को वृंदा से बहुत जलन होती है.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 दिखाया जाएगा कि नवरात्रि समारोह में नोइना शांति निकेतन में डांस करती है. परी अपने पिता मिहिर को वीडियो कॉल करती है. नोइना का डांस वह वीडियो कॉल पर देखता है. उत्सव जारी रहता है और तुलसी नोइना की डांस की तारीफ करती है. हालांकि तुलसी का ध्यान बार-बार मिहिर पर जाता है और वह उसके घर लौटने का इंतजार करती है. तभी वृंदा वहां एक खूबसूरत लहंगा चौली पहनकर आती है. ये लहंगे चोली को तुलसी ने परी को गिफ्ट किया था, जिसने इसे पहनने से मना कर दिया था. अंगद, वृंदा को देखता रह जाता है और मिताली को इससे जलन हो जाती है.

वृंदा पर परी होगी गुस्सा

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दिखाया जाएगा कि अंगद और वृंदा साथ में डांस करते हैं और हर कोई उनकी केमेस्ट्री की तारीफ करते हैं. परी, वृंदा को देखती है उस आउटफिट में जिसे पहनने से उसने मना कर दिया था. परी को बहुत गुस्सा आता है और वह वृंदा पर नाराज होती है. परी उसे बुरा-भला कहती है और उसपर ड्रेस चोरी करने का इल्जाम लगाती है. तुलसी और शोभा उसकी बात को सुनते हैं. शोभा उसे रोकती है, लेकिन परी फिर उसे ही बुरा-भला कहने लगती है.वृंदा, तुलसी और परी से माफी मांगती है और बताती है कि उसने शुरुआत में वह पोशाक इसलिए नहीं पहनी थी क्योंकि वह परी के लिए थी.

वृंदा का मंगतेर करेगा तमाशा

तुलसी दरवाजे पर खड़ी होकर मिहिर का इंतजार करती है. शोभा कहती है कि शायद मिहिर ना आए. परी जानबूझकर अपनी मां से कहती है कि मिहिर ने नोइना का डांस वीडियो कॉल पर देखा. वह कहती है कि शायद अभी भी पापा उससे नाराज है. दूसरी तरफ नोइना सपना देखती है कि मिहिर शांति निकेतन आया है और वह उसके साथ डांस कर रहा है. तभी उसका सपना टूटता है और वह मिहिर को अपने पास ना पाकर दुखी हो जाती है. अंगद और वृंदा साथ में डांडिया करते हैं. परी, वृंदा को धक्का दे देती है और वह अंगद की बाहों में गिर जाती है. तभी वृंदा का मंगेतर वहां आ जाता है और दोनों को ऐसे देखकर खूब तमाशा करता है.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 X Reviews: ऋषभ शेट्टी की फिल्म को मीडिया यूजर्स बता रहे शानदार, क्लाइमेक्स में खड़े होंगे रोंगटे, देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू

Advertisement
Divya Keshri

लेखक के बारे में

Divya Keshri

Contributor

मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement