Advertisement

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: इस शख्स की वजह से मिहिर चिल्लाएगा तुलसी पर, परी और रणविजय का सच लाएगी सामने वृंदा

17/09/2025
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: इस शख्स की वजह से मिहिर चिल्लाएगा तुलसी पर, परी और रणविजय का सच लाएगी सामने वृंदा

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2, 17 September Written Update: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में दिखाया जाएगा कि तुलसी जब वापस अजय से मिलकर आती है तो मिहिर उसपर चिल्लाता है. वह उसे खरी-खोटी सुनाता है. दूसरी तरफ अंगद की तबीयत खराब हो जाती है.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2, 17 September Written Update: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में दिखाया जाएगा कि तुलसी अपने दामाद से मिलने जाती है. परी ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. परी के ऐसा बताने के बाद भी तुलसी उससे मिलने जाती है. वह अजय से उसकी स्टोरी के बारे में पूछती है. अजय बताता है कि उस दिन क्या हुआ था और उसने परी पर हाथ उठाया था, लेकिन उसे पीटा नहीं था. तुलसी उसे परी के चेहरे पर जो निशान होते है उसका फोटो दिखाती है. तुलसी उसपर गुस्सा होती है और उसे परी को दोबारा से फोन नहीं करने के लिए कहती है. तुलसी और अजय की सीक्रेट मीटिंग के बारे में मिहिर जान जाता है और गुस्सा होता है.

परी की वजह से होगा तुलसी और मिहिर के बीच लड़ाई

सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में दिखाया जाएगा कि तुलसी और मिहिर के बीच झगड़ा होता है. परी ने तुलसी के अजय से मिलने के बारे में मिहिर को बताया था. तुलसी जब वापस उससे मिलकर आती है तो मिहिर उसपर चिल्लाता है. वह उसे खरी-खोटी सुनाता है. वह कहता है कि तुलसी एक बार फिर से अपनी बेटी को गलत साबित करने की कोशिश कर रही है. परी वहां आकर अपनी मां पर नाराज होती है. वह उससे ऐसा करने की पीछे की वजह पूछती है. ये सुनकर तलुसी बुरी तरह से टूट जाती है.

वृंदा लाएगा रणविजय का सच सबके सामने

अंगद को तेज बुखार होता है और वृंदा उसकी हेल्प के लिए आती है. वह उसे दवाई देती है और उसका ख्याल रखती है. वृंदा उसे डॉक्टर को दिखाने के लिए कहती है, लेकिन अंगद मना कर देता है. वह उसके बगल में बैठकर उसका ख्याल रखती है. तभी परी ऑफिस आती है और अपने भाई को सारी बात बताती है. हालांकि वृंदा को याद आता है कि कैसे परी अपने एक्स बॉयफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात कर रही होती है. वृंदा, परी के प्लान को एक्सपोज करने का प्लान करती है. वह अजय की बेगुनाही साबित करेगी.

यह भी पढ़ेंKyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परी बनी मास्टरमाइंड, अपने ससुराल वालों को फंसाया, मिहिर- तुलसी ने ऐसे किया रिएक्ट

Advertisement
Divya Keshri

लेखक के बारे में

Divya Keshri

Contributor

मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement