Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 New Entry: एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में मेकर्स 6 साल का लीप लेकर आए है. लीप के बाद शांति निकेतन के हर शख्स की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. सीरियल में आपने देखा कि मिहिर पिशी मां से मिलता है. पिशी मां घर को देखकर खुश हो जाती है. वह नोइना के लिए खुश होती है. पिशी मां को लगता है कि नोइना से मिहिर ने शादी कर ली है. मिहिर उनको बताता है कि उसकी शादी उससे नहीं हुई है. नोइना ये बात सुन कर कहती है कि मिहिर ने उससे शादी करने का वादा किया है. इस बीच शो में एक एंट्री होने वाली है.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में स्वाति शर्मा की होगी एंट्री
गॉसिप टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में एक्ट्रेस स्वाति शर्मा की एंट्री होने वाली है. सीरियल में एक्ट्रेस का एक अहम किरदार होने वाला है. स्वाति ‘ये है चाहतें’ और ‘तू धड़कन मैं दिल’ शोज में काम कर चुकी हैं. लीप के बाद स्वाति का किरदार शो में आएगा. उनका किरदार तुलसी से जुड़ा होगा, जो कहानी को नया टर्न देगा. अब देखना होगा कि स्वाति के आने से शो में क्या ट्विस्ट आएगा. इसके लिए दर्शकों को इंतजार करना होगा.
रणविजय की वजह से रोएगी परी
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में आपने देखा कि मिहिर, नोइना से कहता है कि तुलसी से तलाक लेने के बाद ही वह उससे शादी करेगा. मिहिर कहता है किसी को नहीं पता कि तुलसी कहां है. नोइना कहती है अगर तुलसी नहीं मिलेगी तो कभी तलाक नहीं हो पाएगा क्या. दूसरी तरफ परी के साथ रणविजय बहुत बुरा बर्ताव करता है और इसके वजह से वह सदमे में चली जाती है. परी रोने लगती है तभी गारू जाग जाती है. परी को याद आता है कि उसकी मां उसका कैसे ख्याल रखती थी. रणविजय उसे अपने लिमिट में रहने के लिए कहता है.












