Ritesh Pandey Hello Koun Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर पुराने रिकॉर्ड्स की चर्चा तेज हो गई है. रितेश पांडे और स्नेहा उपाध्याय का सुपरहिट गाना ‘हैलो कौन’ यूट्यूब पर लाइक्स के मामले में अब भी नंबर वन बना हुआ है. साल 2019 में रिलीज हुआ यह गाना न सिर्फ 1 बिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है, बल्कि फैंस के जबरदस्त प्यार की वजह से सबसे ज्यादा लाइक (खबर लिखने तक 4.1 मिलियन) पाने वाला भोजपुरी सॉन्ग भी बन गया है. यही नहीं, इस गाने ने Global YouTube Music Video Chart में भी टॉप पोजिशन हासिल की थी.
लाइक्स के मामले में टॉप भोजपुरी गाने
‘हैलो कौन’ पर करोड़ों व्यूज के साथ भारी संख्या में लाइक्स (4.1M) मौजूद हैं, जिससे यह भोजपुरी इंडस्ट्री का पहला गाना बन गया जिसने बिलियन व्यूज का रिकॉर्ड बनाया. वहीं खेसारी लाल यादव का पॉपुलर गाना ‘सज के सवर के’ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जिसे करीब 590 मिलियन व्यूज (खबर लिखने तक) और 1.7 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं. इसके अलावा पवन सिंह का ‘राते दिया बुताके’ भी लाइक्स की रेस में आगे रहा है, लेकिन फिलहाल ‘हैलो कौन’ की बादशाहत कायम है.
यूपी-बिहार से बाहर भी गाने का धमाल
आशीष वर्मा के लिखे और कंपोज किए इस गाने ने टिकटॉक से लेकर इंस्टाग्राम रील्स तक जबरदस्त धूम मचाई थी. इसकी रैप स्टाइल और झटकेदार धुन ने बिहार और यूपी से बाहर भी बड़ी पहचान बनाई. हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी इस गाने के चाहने वालों की कमी नहीं रही.
गाने के बारे में जानिए…
गीत का नाम: Hello Kaun (हैलो कौन)
कलाकार: रितेश पांडे और स्नेहा उपाध्याय
भाषा: भोजपुरी
रिलीज डेट: 10 दिसंबर 2019
लिरिक्स और म्यूजिक: आशीष वर्मा
लेबल: Riddhi Music World
शैली: पॉप और रैप
ये है गाना
ALSO READ: KBC 17 Upcoming Episode: “पागल हो क्या…?”, कार्तिक के पर्सनल सवाल पर अमिताभ बच्चन ने किया गजब रिएक्ट







