अपने पसंदीदा शहर चुनें

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भिड़े की पॉपुलैरिटी पर पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वह एक असाधारण अभिनेता हैं

Prabhat Khabar
28 Aug, 2025
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भिड़े की पॉपुलैरिटी पर पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वह एक असाधारण अभिनेता हैं

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के भिड़े यानी मंदार चंदवादकर की पत्नी स्नेहल ने उनकी पॉपुलैरिटी पर मजेदार किस्से शेयर किए. जानें कैसे फैंस उन्हें भी माधवी समझ लेते हैं और फिर आगे क्या होता है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के भिड़े यानी मंदार चंदवादकर की पत्नी स्नेहल चंदवादकर ने हाल ही में अपने पति की पॉपुलैरिटी पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे शो की वजह से अक्सर उनके साथ मजेदार और फनी किस्से होते रहते हैं. आइए आपको सबकुछ बताते हैं.

भिड़े की लोकप्रियता पर पत्नी का रिएक्शन

टेली टॉक/जूम के साथ एक इंटरव्यू में स्नेहल ने मजाकिया अंदाज में कहा, “वह एक असाधारण एक्टर हैं, मुझसे कहीं ज्यादा पॉपुलर. मैं खुद को उनसे कम मानती हूं, इसलिए मैंने एक्टिंग की बजाय प्रोडक्शन पर फोकस करने का फैसला किया है.”

इस पर मंदार ने हंसते हुए कहा, “स्वाभाविक रूप से, निर्माता हमेशा अभिनेताओं से ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं. इसलिए अगर मैं कुछ बड़ा बनना चाहता हूं, तो मुझे निर्माता बनना ही होगा.”

फैंस के साथ मजेदार किस्से

स्नेहल ने बताया कि कई बार लोग उन्हें शो की माधवी समझ लेते हैं और अचार-पापड़ मांगने लगते हैं. उन्होंने कहा, “हालांकि हमेशा तारीफें होती हैं, लोग उनके अभिनय की सराहना करते हैं, कुछ तो यह भी कहते हैं कि उनका शो देखकर उनकी सेहत में सुधार हुआ, कुछ ने तो भाषा की बाधाओं को पार कर लिया, कुछ मजेदार किस्से भी होते हैं. उदाहरण के लिए, लोग अक्सर मुझसे अचार और पापड़ मांगते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं सचमुच उस सीरीज वाली माधवी हूं.”

गोकुलधाम सोसाइटी में घर खरीदने को कहते हैं फैंस

स्नेहल चंदवादकर ने आगे कहा, “फिर मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि मैं स्नेहल हूं और माधवी सिर्फ एक किरदार है. असल में वह अचार का व्यवसाय भी नहीं करती, यह सिर्फ शो का हिस्सा है. कुछ लोग तो हमारे समुदाय, गोकुलधाम में घर खरीदने की इच्छा भी व्यक्त करते हैं. फिर मुझे यह स्पष्ट करना होता है कि हम असल में वहां रहते नहीं हैं और भिड़े भी सिर्फ एक अभिनेता है.”

यह भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah: गोकुलधाम के नए सदस्य रतन-रूपा ने शो में शामिल होने पर दिया रिएक्शन, कहा- गोकुलधाम एक यूनिवर्स है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store