Advertisement

बहुत मुश्किल है टीवी कलाकारों की लाइफ, 15-16 घंटे तक करना पड़ता है काम, एक एक्ट्रेस तो चली गई थी डिप्रेशन में

10/01/2025
बहुत मुश्किल है टीवी कलाकारों की लाइफ, 15-16 घंटे तक करना पड़ता है काम, एक एक्ट्रेस तो चली गई थी डिप्रेशन में

Working Hours In Tv Industry: एलएंडटी चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. उनके मुताबिक 90 घंटे काम करने चाहिए और इसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में आइए जानतें है टीवी इंडस्ट्री में एक्टर्स कितनी देर काम करते है.

Working Hours In Tv Industry: लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन इस समय अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कर्मचारियों को 90 घंटे काम करने की सलाह देते दिखे थे. उन्होंने कहा था कि संडे को भी काम करना चाहिए. उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि टीवी इंडस्ट्री में एक्टर्स कितनी देर काम करते हैं, तो यहां जान लीजिए.

60 घंटे तक शूट करने की वजह से ऐसी हालत हो गई थी क्रिस्टल डिसूजा की

टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने सिद्धार्थ कनन संग एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 60 घंटे तक लगातार शूट किया था और इस वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई थी. वह सेट पर कई बार बेहोश भी चुकी है. एक्ट्रेस ने बताया था कि वह दवाईयां लेती, ड्रिप्स लेती थी और फिर दोबारा शूट पर आती थी. ‘भाबीजी घर पर है’ फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टिंग फील्ड में वह लोग 10-15 घंटे काम करते है और इस वजह से उनका शिड्यूल स्ट्रिक्ट हो जाता है.

दीपिका सिंह से लेकर वैदेही नायर ने कहा था- 15-16 घंटे करने पड़ते थे काम

दीया और बाती फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने पिंकविला से एक इंटरव्यू बताया था कि, टीवी पर एक्टर्स को हर रोज 14-15 घंटे काम करना पड़ता था. साथ ही उन्हें कोई छुट्टी भी नहीं मिलती थी. शो ‘श्रीमद रामायण’ फेम एक्ट्रेस वैदेही नायर ने ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 16-17 घंटे शूट करने होते थे और इसके साथ अपनी पढ़ाई भी मैनेज करनी होती थी. ‘थपकी प्यार की’ फेम एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह ने बताया था कि वह 12 घंटे लगातार काम कर रही थी, जिसके कारण उनकी तबीयत खराब हो गई थी. उन्होंने कहा था कि वह खुद को वक्त नहीं दे पा रही थी और इस वजह से वह डिप्रेशन में जा चुकी थी. हालांकि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया और खुद पर ध्यान दिया.

यह भी पढ़ें- Working Hours Debate : छोटा सा देश है ये, काम करवा के छुड़ा देता है कर्मचारियों के पसीने

Advertisement
Divya Keshri

लेखक के बारे में

Divya Keshri

Contributor

मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement