अपने पसंदीदा शहर चुनें

Video: बिना डॉक्टर के परामर्श High Blood Pressure की दवा छोड़ना पड़ेगा मंहगा, डॉ अमिताभ ने बताई Heart Attack से बचाव के आसान उपाय

Prabhat Khabar
24 Feb, 2025
Video: बिना डॉक्टर के परामर्श High Blood Pressure की दवा छोड़ना पड़ेगा मंहगा, डॉ अमिताभ ने बताई Heart Attack से बचाव के आसान उपाय

Video: मेडिकल काउंसलिंग सत्र में डॉ अमिताभ ने हृदय रोग से बचाव के सरल उपाय साझा किए. उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ हृदय रोग का खतरा बढ़ता है, लेकिन जीवनशैली में बदलाव, खानपान और तनाव से इसे नियंत्रित किया जा सकता है. साथ ही, आइजीआइसी में मुफ्त इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है.

Video: यदि बार-बार चक्कर आ रहे हैं तो तुरंत नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लें, क्योंकि यह हार्ट ब्लॉक का मामला हो सकता है. यदि छाती में बार-बार दर्द या चलने पर छाती में दर्द हो रहा है, तो तुरंत हृदय रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें. साथ ही, डॉक्टर के परामर्श से इसीजी, टीएमटी, इको आदि जांच कराकर संतुष्ट हो जाएं कि आपको हृदय रोग है या नहीं. यह कहना है (आइजीआइसी) इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के चिकित्सक अधिकारी डॉ अमिताभ का.

दरअसल, रविवार को प्रभात खबर की ओर से मेडिकल काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इसमें उन्होंने कहा आइजीआइसी में सीटी एंजीओग्राफी की सुविधा भी उपलब्ध है. साथ ही, सभी इलाज को आयुष्मान कार्ड के तहत मुफ्त में करा सकते हैं. वहीं, उन्होंने हृदय रोग के बढ़ते कारणों पर बात करते हुए कहा कि बढ़ती उम्र के साथ हृदय रोग का खतरा बढ़ता है.

आजकल कम उम्र में भी हृदय रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसका मुख्य कारण जीवनशैली में बदलाव, शारीरिक गतिविधियां कम होना, खानपान में गड़बड़ी और तनाव जैसी समस्याएं हैं. कुछ मामलों में पारिवारिक इतिहास भी जिम्मेदार हो सकता है. हृदय से जुड़ी किसी भी समस्या को अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है, इसलिए समय रहते इलाज करवाना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store