अपने पसंदीदा शहर चुनें

जस्टीन बीबर ने पूछा ''शूड आइ डू इट''

Prabhat Khabar
21 Aug, 2014
जस्टीन बीबर ने पूछा ''शूड आइ डू इट''

मुंबई: फिलहाल पर्दे से गायब रहने वाले गायक जस्टीन बीवर इन दिनों ट्विटर पर मस्ती कर रहे हैं. इंस्टाग्राम में उन्होंने एक वीडियो जारी किया है जिसे उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियों में वह अपने फैंस से एक सवाल पूछते दिख रहे हैं. वह अपने फैंस से पूछ रहे हैं कि क्या […]

मुंबई: फिलहाल पर्दे से गायब रहने वाले गायक जस्टीन बीवर इन दिनों ट्विटर पर मस्ती कर रहे हैं. इंस्टाग्राम में उन्होंने एक वीडियो जारी किया है जिसे उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियों में वह अपने फैंस से एक सवाल पूछते दिख रहे हैं.

https://twitter.com/justinbieber/statuses/502309699593592834

वह अपने फैंस से पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें ऐसा करना चाहिए. ‘अरे चौकिए नहीं’ वह ऐसी वैसी बात नहीं कर रहे हैं. इस वीडियो में वे अपने स्टेप ब्रर्दर के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी मूंछों में फोम लगा रखा है और अपने फैंस से पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें अपनी मूंछ हटा देनी चाहिए.उनके इस सवाल का पर इंस्टाग्राम में मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ ने उन्हें मूछें हटाने की सलाह दी है तो कुछ ने उन्हें ऐसा करने से मना किया है. एक अन्य फोटो में वे अपने स्टेप ब्रर्दर के साथ बेड पर नजर आ रहे हैं.

हाल ही में पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने हॉट मॉडल एलिसा के साथ स्पेन के बीच पर फोटो खिंचवा कर चर्चे में रहे थे. इससे पहले वो सिंगर सेलिना गोमेज के प्यार के कारण लोगों के बीच खासा चर्चे में थे बाद में दोनों के बीच नोक-झोंक हुई और वे एक दूसरे से दूर हो गये. इस कपल का रिलेशन 2010 में शुरू हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store