अपने पसंदीदा शहर चुनें

Video Viral : विजय जुलूस में समर्थकों ने लहराया हथियार, चलायी गोलियां

Prabhat Khabar
12 Dec, 2019
Video Viral : विजय जुलूस में समर्थकों ने लहराया हथियार, चलायी गोलियां

जमुई:बिहारमेंजमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथा पंचायत के देहरी गांव में पैक्स चुनाव में जीत के बाद विजय प्रत्याशी के समर्थकों ने विजय जुलूस में कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई. इस दौरान समर्थकों ने न सिर्फ जुलूस में हथियार लहराये, बल्कि ताबड़तोड़ फायरिंग भी की है. इससे संबंधित एक वीडियो तेजी से सोशल […]

जमुई:बिहारमेंजमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथा पंचायत के देहरी गांव में पैक्स चुनाव में जीत के बाद विजय प्रत्याशी के समर्थकों ने विजय जुलूस में कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई. इस दौरान समर्थकों ने न सिर्फ जुलूस में हथियार लहराये, बल्कि ताबड़तोड़ फायरिंग भी की है. इससे संबंधित एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो प्रभात खबर के पास भी उपलब्ध है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पर बताया यह जा रहा है कि उक्त वीडियो अलीगंज प्रखंड के कैथा पंचायत के देहरी गांव का है. जहां पैक्स चुनाव में प्रत्याशी शंभू सिंह की जीत के बाद समर्थकों के द्वारा विजय जुलूस निकाला गया था. वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि प्रत्याशी के समर्थक फिल्मी गाने पर डांस कर रहे हैं. इसी दौरान एक युवक हथियार निकालता है तथा उसे लहरा कर डांस करने लगता है, इस दौरान वह फायरिंग भी करता दिख रहा है. फायरिंग करने के बाद उक्त युवक हथियार को अपने एक अन्य साथी युवक को दे देता है, जिसके बाद दूसरा युवक हथियार को अपने कमर में रख लेता है. इस घटना के बाद इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताते चलें कि अलीगंज प्रखंड में बीते नौ दिसंबर को पैक्स चुनाव का आयोजन कराया गया था. जिसमें कैथा पैक्स से प्रत्याशी शंभू सिंह ने जीत दर्ज की थी. जिसके बाद समर्थकों के द्वारा जुलूस निकाले जाने की बात कही जा रही है. हालांकि, इस बाबत पूछे जाने पर चंद्रदीप थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने ऐसी किसी भी घटना की जानकारी से इनकार करते हुए बताया कि मुझे अभी तक किसी वीडियो की कोई जानकारी नहीं मिली है. अगर ऐसा होता है तो उक्त वीडियो के आधार पर फायरिंग करने वाले युवक को चिह्नित किया जाएगा तथा उस पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store