Advertisement
Home/बोकारो/बिहार विधानसभा चुनाव में 17 लाख की अवैध शराब खपाने की साजिश नाकाम, झारखंड से 11 तस्कर अरेस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव में 17 लाख की अवैध शराब खपाने की साजिश नाकाम, झारखंड से 11 तस्कर अरेस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव में 17 लाख की अवैध शराब खपाने की साजिश नाकाम, झारखंड से 11 तस्कर अरेस्ट
Advertisement

Liquor Smuggling: बोकारो के चीरा चास थाना क्षेत्र में 17 लाख की शराब के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के 11 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. नंदुआ स्थान के करकट के मकान में अवैध शराब बन रही थी. बिहार विधानसभा चुनाव में इस शराब को खपाने की योजना थी. मुख्य सरगना गोपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसडीपीओ प्रवीण सिंह ने दी.

Liquor Smuggling: बोकारो, रंजीत कुमार-चीरा चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान में एक नवंबर को चीरा चास थाना, झारखंड एटीएस और बिहार मद्य निषेध इकाई ने रातभर संयुक्त रूप से अभियान चला कर अवैध शराब के अड्डे का भंडाफोड़ किया. धंधे से जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह के 11 शराब तस्करों को 17 लाख की अवैध शराब के साथ धर दबोचा. मुख्य सरगना गोपाल सिंह पुलिस गिरफ्त से बच निकला. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. अवैध शराब निर्माण स्थल से विभिन्न ब्रांड के 10 लग्जरी कारें, तीन बाइक, नौ मोबाइल और शराब निर्माण सामग्री जब्त की गयी. पूछताछ में पता चला कि स्थल पर निर्मित अवैध शराब को झारखंड के विभिन्न जिलों में खपाया जाता है. इसके साथ ही बिहार चुनाव में प्रयोग किया जाना था. यह जानकारी रविवार को चीरा चास थाना में पत्रकारों को एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह और चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दूबे ने दी.

ऐसे हुई छापेमारी


एक नवंबर की रात पता चला कि जोड़ामंदिर नंदुआ स्थान में करकट के मकान में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. यह स्थल अंतरराज्यीय अवैध शराब निर्माण गिरोह के चीरा चास निवासी गोपाल सिंह का है. यहां अवैध शराब बनायी जाती है, जो झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों में बेची जाती है. इसके बाद एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. इसमें चीरा चास थाना के थाना प्रभारी चंदन कुमार दूबे, पुअनि राजकपूर सेठ, सअनि आनंद प्रकाश लकड़, सअनि रंजन मिश्रा, आरक्षी बीर बहादुर सिंह, रमेश रजवार के साथ झारखंड एटीएस व बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई के सदस्य को शामिल किया गया. छापेमारी में 11 युवक संदिग्ध स्थिति में मिले, जो शराब निर्माण कार्य के साथ निर्मित शराब की पैकिंग कर रहे थे. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: आदिवासी-कुड़मी विभाजन से झारखंड होगा कमजोर, गहरी साजिश के खिलाफ माकपा चलाएगी अभियान

इनकी हुई गिरफ्तारी


गिरफ्तार अभियुक्तों में चीरा चास नंदुआ स्थान निवासी अवैध शराब धंधा करनेवाला सरगना गोपाल सिंह के साथ यदुवंश नगर चास के सौरभ कुमार सिंह (दो आपराधिक कांड दर्ज), सेक्टर नौ के शिवजी गुप्ता (स्थायी निवासी बिहार के भोजपुर जिला स्थित सिकरहटा गांव), चास मुफस्सिल थाना के नावाडीह निवासी गणेश गोराई, बिहार कॉलोनी चास निवासी रितेश कुमार सिंह (स्थायी निवासी बिहार के जमुई जिला के गंगरा गांव), पिंड्राजोरा के बहादुरपुर निवासी उत्तम गोराई, राम नगर कॉलोनी चास के संजीव कुमार (स्थायी निवासी गिरिडीह जिला के बरकट्ठा गांव पर चास थाना में पोक्सो कांड दर्ज), राम नगर कॉलोनी चास निवासी रोहित कुमार, स्वर्णकार मोहल्ला चास निवासी बजरंग स्वर्णकार, यदुवंश नगर चास के विकास कुमार (स्थायी निवास बिहार के जमुई जिला के गिधौर थाना स्थित गंगरा गांव), नंदुआ स्थान चीरा चास निवासी सन्नी कुमार (स्थायी निवास बिहार के बेगुसराय जिला स्थित सवौडा गांव पर बिहार के जमुई थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज), प्रभात कॉलोनी चास निवासी चंदन कुमार सिंह (स्थायी निवास उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला स्थित करेया गांव पर पिंड्राजोरा में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज) शामिल हैं.

Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

Guru Swarup Mishra

Contributor

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement