देवीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित संत महर्षि आश्रम में शनिवार को उनके जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक ऋचाओं के मंत्रोच्चार और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. इसमें दूर-दराज से आये अनुयायियों ने भाग लिया. इस अवसर पर आश्रम परिसर में भक्ति गीतों और जयकारों से गूंज उठा. इस अवसर पर संत महर्षि के जीवन, उनके उपदेशों व समाजसेवा के कार्यों पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में प्रवचन, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया. आश्रम के महंत और अतिथियों ने संत महर्षि के आदर्शों को अपनाने और मानव सेवा को जीवन का उद्देश्य बनाने का संदेश दिया. जन्मोत्सव के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच भंडारा और स्वास्थ्य सेवा शिविर का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के समापन पर शांति पाठ और प्रसाद वितरण के साथ अनुयायियों ने संत महर्षि के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है












