Advertisement
Home/धनबाद/BCCL के नए CMD मनोज कुमार अग्रवाल 1 सितंबर को संभालेंगे पदभार, प्रभात खबर को बतायीं प्राथमिकताएं

BCCL के नए CMD मनोज कुमार अग्रवाल 1 सितंबर को संभालेंगे पदभार, प्रभात खबर को बतायीं प्राथमिकताएं

BCCL के नए CMD मनोज कुमार अग्रवाल 1 सितंबर को संभालेंगे पदभार, प्रभात खबर को बतायीं प्राथमिकताएं
Advertisement

BCCL New CMD: बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) मनोज कुमार अग्रवाल को कंपनी का चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति एक सितंबर 2025 से प्रभावी होगी. बीसीसीएल के वर्तमान सीएमडी समीरन दत्ता 31 अगस्त को कंपनी से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनके बाद डीटी मनोज कुमार अग्रवाल सीएमडी का पदभार संभालेंगे.

BCCL New CMD: धनबाद-कोयला मंत्रालय ने बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) मनोज कुमार अग्रवाल को कंपनी का चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति एक सितंबर 2025 से प्रभावी होगी. एप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) की मंजूरी के बाद मंत्रालय की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक मनोज कुमार अग्रवाल 31 दिसंबर 2027 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बीसीसीएल सीएमडी पद पर बने रहेंगे. उनकी नियुक्ति अनुबंध आधार पर की गयी है और पहले वर्ष के बाद उनके प्रदर्शन की समीक्षा की जायेगी. इसके आधार पर शेष कार्यकाल जारी रखने पर निर्णय लिया जायेगा.

31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे सीएमडी समीरन दत्ता


बीसीसीएल के वर्तमान सीएमडी समीरन दत्ता 31 अगस्त को कंपनी से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनके बाद डीटी मनोज कुमार अग्रवाल सीएमडी का पदभार संभालेंगे. इधर एसीसी से नियुक्त को मंजूरी मिलने के पश्चात श्री अग्रवाल ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि बीसीसीएल व धनबाद कोयलांचल का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता होगी. श्रमिकों के साथ प्रभावितों का सर्वांगीण विकास हमारा पहला एजेंडा होगा. मेरा प्रयास होगा कि सभी के सहयोग से कंपनी को नये मुकाम तक पहुंचाया जाये. कंपनी में डर का माहौल ना रहे. अनुशासन व खुशहाली का मौहाल हो. क्योंकि बीसीसीएल की खुशहाली से ही धनबाद कोयलांचल की खुशहाली जुड़ी हुई है. श्री अग्रवाल ने कहां कि समय के साथ व प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों की हर समस्याओं निष्पादन होगा. बीसीसीएल अपने वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त कर सके, इसके लिए सुरक्षित उत्पादन व क्वालिटी कोल पर विशेष जोर दिया जायेगा.

चुनौतियों का करेंगे डट कर सामना


मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि कंपनी में चुनौतियां है. लेकिन उनका डट कर सामना करेंगे. कोई भी कंपनी अपने कर्मचारियों के बल पर ही आगे बढ़ती है. यहां के कर्मचारी काफी लगनशील, मेहनती और ईमानदार हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि इन सभी के सहयोग से कंपनी को नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: आज भी गुमला की वादियों में गूंजती हैं आजादी के दीवाने बख्तर साय और मुंडल सिंह की वीरता की कहानियां

संबंधित टॉपिक्स
Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

Guru Swarup Mishra

Contributor

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement