BCCL New CMD: धनबाद-कोयला मंत्रालय ने बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) मनोज कुमार अग्रवाल को कंपनी का चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति एक सितंबर 2025 से प्रभावी होगी. एप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) की मंजूरी के बाद मंत्रालय की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक मनोज कुमार अग्रवाल 31 दिसंबर 2027 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बीसीसीएल सीएमडी पद पर बने रहेंगे. उनकी नियुक्ति अनुबंध आधार पर की गयी है और पहले वर्ष के बाद उनके प्रदर्शन की समीक्षा की जायेगी. इसके आधार पर शेष कार्यकाल जारी रखने पर निर्णय लिया जायेगा.
31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे सीएमडी समीरन दत्ता
बीसीसीएल के वर्तमान सीएमडी समीरन दत्ता 31 अगस्त को कंपनी से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनके बाद डीटी मनोज कुमार अग्रवाल सीएमडी का पदभार संभालेंगे. इधर एसीसी से नियुक्त को मंजूरी मिलने के पश्चात श्री अग्रवाल ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि बीसीसीएल व धनबाद कोयलांचल का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता होगी. श्रमिकों के साथ प्रभावितों का सर्वांगीण विकास हमारा पहला एजेंडा होगा. मेरा प्रयास होगा कि सभी के सहयोग से कंपनी को नये मुकाम तक पहुंचाया जाये. कंपनी में डर का माहौल ना रहे. अनुशासन व खुशहाली का मौहाल हो. क्योंकि बीसीसीएल की खुशहाली से ही धनबाद कोयलांचल की खुशहाली जुड़ी हुई है. श्री अग्रवाल ने कहां कि समय के साथ व प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों की हर समस्याओं निष्पादन होगा. बीसीसीएल अपने वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त कर सके, इसके लिए सुरक्षित उत्पादन व क्वालिटी कोल पर विशेष जोर दिया जायेगा.
चुनौतियों का करेंगे डट कर सामना
मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि कंपनी में चुनौतियां है. लेकिन उनका डट कर सामना करेंगे. कोई भी कंपनी अपने कर्मचारियों के बल पर ही आगे बढ़ती है. यहां के कर्मचारी काफी लगनशील, मेहनती और ईमानदार हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि इन सभी के सहयोग से कंपनी को नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे.






