Advertisement
Home/धनबाद/Dhanbad News: संघर्ष और चेतना के प्रतीक हैं बिनोद बाबू : कुलपति

Dhanbad News: संघर्ष और चेतना के प्रतीक हैं बिनोद बाबू : कुलपति

19/12/2025
Dhanbad News: संघर्ष और चेतना के प्रतीक हैं बिनोद बाबू : कुलपति
Advertisement

Dhanbad News: पुण्यतिथि पर बिनोद बिहारी महतो को बीबीएमकेयू व कॉलेजों में दी गयी श्रद्धांजलि

Dhanbad News: मुख्य संवाददाता, धनबाद. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित स्व. बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा पर गुरुवार को पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रतिमा पर कुलपति डॉ रामकुमार सिंह, कुलसचिव डॉ राधानाथ त्रिपाठी, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ कौशल कुमार, डॉ आरके तिवारी सहित सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. छात्र-छात्राओं ने ‘बिनाेद बाबू तोहर चरने प्रणाम…’गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति दी. इसके बाद सीनेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता कुलपति डॉ रामकुमार सिंह ने की. स्वागत संबोधन डॉ. पुष्पा कुमारी ने दिया. मुख्य वक्ता समाजसेवी जगत महतो ने कहा कि बिनोद बाबू अन्याय के खिलाफ, विस्थापितों के हक और अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे.

कुलपति ने कहा कि बिनोद बाबू एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार हैं. वे संघर्ष और चेतना के प्रतीक हैं. शिक्षा का जो दीप बिनोद बाबू ने जलाया, उसकी रोशनी आज पूरे झारखंड में फैल रही है. उन्होंने बताया कि इसी माह विनोद बाबू की पुण्यतिथि के अवसर पर राज्यपाल के हाथों विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी, जो विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है.

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज :

एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा की गयी. शिक्षक-शिक्षिकाएं व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने स्व बिनोद बाबू की तस्वीर पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. संगीत विभाग की डॉ आकांक्षा शर्मा ने स्वागत भाषण दिया. छात्राओं ने बिनोद बाबू पर गीत गाये. बीएड और गणित विभाग की छात्राओं ने उनके जीवन और कार्यों पर अपने विचार रखे. प्राचार्या ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. प्रोफेसर इंचार्ज बिमल मिंज ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संचालन बीएड विभाग की उत्कर्षा चौधरी ने किया.

बीएसएस महिला कॉलेज :

बीएसएस महिला कॉलेज में बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. प्राचार्य डॉक्टर करुणा ने विनोद बाबू को महान नेता एवं शिक्षाविद बताया. कहा झारखंड निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर डॉ दिलीप कुमार सिंह, डॉ कुमारी सुमित्रा, प्रो संजीव रंजन प्रसाद, प्रो मधुसूदन गोस्वामी, डॉ रंजू कुमारी, प्रो रीना लाहा, डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन, डॉ मीरा सिन्हा समेत सभी शिक्षकेतर कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक छात्राएं उपस्थित थीं.

आरएस मोर कॉलेज :

आरएस मोर कॉलेज में एनएसएस इकाई की ओर से बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी डॉ रत्ना कुमारी ने किया. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह ने बिनोद बिहारी महतो के आदर्शों व मूल्यों व सामाजिक प्रतिबद्धता को जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में डॉ त्रिवेणी कुमार महतो, सत्य नारायण गोराईं, तरुण क्रांति खलको, डॉ अजीत कुमार बरनवाल, डॉ अमित प्रसाद आदि शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

MANOJ KUMAR

लेखक के बारे में

MANOJ KUMAR

Contributor

MANOJ KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement