Advertisement
Home/धनबाद/SNMMCH Dhanbad: धनबाद के एसएनएमएमसीएच में बड़े चीरे के बगैर अब लेजर मशीन से होगी सर्जरी, बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

SNMMCH Dhanbad: धनबाद के एसएनएमएमसीएच में बड़े चीरे के बगैर अब लेजर मशीन से होगी सर्जरी, बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

SNMMCH Dhanbad: धनबाद के एसएनएमएमसीएच में बड़े चीरे के बगैर अब लेजर मशीन से होगी सर्जरी, बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
Advertisement

SNMMCH Dhanbad: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ होगी. लेजर मशीन से ऑपरेशन होगा. अत्याधुनिक लेजर मशीन के आने से बिना बड़े चीरे के सर्जरी संभव होगी. सीसीयू में एबीजी गैस एनालाइजर मशीन इंस्टॉल करने के साथ इस्तेमाल शुरू हो गया है. अस्पताल प्रबंधन ने मुख्यालय से अन्य मशीनें उपलब्ध कराने की मांग की है.

SNMMCH Dhanbad: धनबाद-शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य शुरू किया गया है. अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में एबीजी गैस एनालाइजर मशीन की स्थापना हो चुकी है. वहीं सर्जरी विभाग के लिए अत्याधुनिक लेजर मशीन समेत कई जरूरी उपकरण जल्द उपलब्ध होंगे. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग को आवश्यक मशीनों की सूची उपलब्ध करायी है. सूची के अनुसार मशीनें उपलब्ध होने के बाद अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिल सकेगा.

गैस एनालाइजर मशीन के फायदे


गैस एनालाइजर मशीन मरीज के खून में ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य गैसों के स्तर को तुरंत मापने में सक्षम है. यह खास तौर पर हार्ट अटैक, गंभीर सांस की तकलीफ और वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों के इलाज में अहम साबित होगी. इमरजेंसी में डॉक्टर तुरंत सही निर्णय ले पायेंगे. इससे जीवन बचाने की संभावना कई गुना बढ़ जायेगी.

बड़े चीरे के बगैर लेजर मशीन से होगी सर्जरी


अत्याधुनिक लेजर मशीन के आने से बिना बड़े चीरे के सर्जरी संभव होगी. इससे मरीज को दर्द व रक्तस्राव कम होगा. जल्दी रिकवरी का लाभ भी मिलेगा. यह तकनीक पथरी, प्रोस्टेट, त्वचा रोग और ट्यूमर जैसी कई बीमारियों के इलाज में कारगर साबित होगी.

जल्द ही इन उपकरणों से लैस होगा अस्पताल


हाई-फ्रिक्वेंसी कैटरी मशीन : ऑपरेशन के दौरान रक्तस्राव रोकने और सटीक कटिंग के लिए.
एंडोस्कोपी व लैप्रोस्कोपी सेटअप : पेट और अन्य आंतरिक अंगों की मिनिमली इनवेसिव सर्जरी के लिए.
एडवांस वेंटिलेटर : गंभीर और आइसीयू मरीजों की देखभाल के लिए.
पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन : बेडसाइड जांच और तुरंत रिपोर्ट के लिए.

मशीनों के आने से बढ़ेगी कार्यक्षमता


एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने कहा कि इन मशीनों के आने से हमारी कार्यक्षमता बढ़ेगी और मरीजों को जटिल बीमारियों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. वर्तमान में क्रिटिकल केयर यूनिट में लगायी गयी मशीन गंभीर मरीजों के लिए लाभकारी साबित होगा. आधुनिक उपकरणों के आने से न केवल धनबाद ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों के मरीजों को भी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिलेगी. इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी और मरीजों का भरोसा भी बढ़ेगा.

अस्पताल में बढ़ेंगी सुविधाएं


आने वाले समय में सीटी स्कैन, एमआरआइ की मिलेगी सुविधा एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के अनुसार आने वाले महीनों में अस्पताल में सीटी स्कैन, एमआरआइ जांच सुविधा का लाभ मरीजों को मिलने लगेगा. जल्द ही अत्याधुनिक डायलिसिस यूनिट शुरू करने की भी योजना है. साथ ही टेलीमेडिसिन सेवाओं के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय मरीजों को उनके क्षेत्र में ही उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: World Tribal Day 2025: विश्व आदिवासी दिवस पर पेड़ पर चढ़ी युवती, पांच घंटे बाद पाहन ने ऐसे उतारा

संबंधित टॉपिक्स
Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

Guru Swarup Mishra

Contributor

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement