धालभूमगढ़. उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने गुरुवार को कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़ व जुगीशोल पंचायत में मनरेगा व अबुआ आवास योजना का निरीक्षण किया. उन्होंने कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ में मनरेगा योजना की लाभुक जोबा सिंह, मंगला सिंह व मनोरंजन सिंह की आम बागवानी एवं मिश्रित बागवानी योजनाओं का निरीक्षण किया. बागवानी में इंटरक्रॉपिंग, नियमित पटवन, घास सफाइ, पेस्टीसाइड का छिड़काव व मृत पौधों के प्रतिस्थापन के लिए बीपीओ अजय कुमार, रोजगार सेवक व पंचायत सचिव सुमिता सिंह को निर्देश दिये. लाभुक ने बागवानी में पटवन व साफ-सफाइ के लिए मजदूरी का भुगतान नहीं होने की बात कही. डीडीसी ने एक सप्ताह में भुगतान करने का निर्देश दिया. इसके बाद डीडीसी ने पंचायत में अबुआ आवास योजना के 12 लाभुक के निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंधित पंचायत सचिव को निर्देशित किया. उन्होंने जुगीशोल में लाभुक गणेश महतो व हेमंत महतो की मनरेगा योजना अंतर्गत मिश्रित बागवानी का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिये. अबुआ आवास योजना के लाभुक विजय महतो, प्रभाती महतो, सुकरू सिंह एवं पोस्टू कर्मकार के निर्माणाधीन आवासों को समय पर पूर्ण करने के लिए पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक व आवास योजना (ग्रामीण) कान्हूराम हेंब्रम को निर्देश दिये. लाभुकों ने फंड नहीं आने की बात कही. डीडीसी ने कहा कि एक सप्ताह में उन्हें फंड मिल जायेगा.
पांडुदा : दीदी बाड़ी योजना का निरीक्षण किया
जुगीशोल पंचायत के पांडुदा में दीदी बाड़ी योजना अंतर्गत लाभुक दुलारी सोरेन एवं धनमनी सोरेन के कार्यों का निरीक्षण किया. लाभुक करेला, साग, लौकी एवं लहसुन की खेती कर रहे हैं. अबुआ आवास योजना के लाभुक सुहागी मुर्मू एवं संध्या देवी के निर्माणाधीन आवासों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर आवास योजना के जिला समन्वयक सुमन मिश्रा, जितेश कुमार सिंह, एपीओ अखिलेश कुमार, बीडीओ बबली कुमारी, मुखिया बिलासी सिंह, चंपारानी मुर्मू, बीपीओ अजय कुमार, एइ लक्ष्मी रानी महतो, जेइ सविता रानी मुर्मू, राजीव मांझी, राम प्रसाद मुर्मू, पूर्व जिप आरती सामाद आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है







