गढ़वा. सोनपुरवा स्थित चौधरी जेनरल एंड लकवा हॉस्पिटल में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम संजय कुमार पांडेय और डॉ यासीन अंसारी मौजूद रहेंगे. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन होगा. इस दौरान हृदय, मधुमेह, नस, लकवा, स्त्री रोग, शिशु रोग, दंत रोग और आयुर्वेदिक पंचकर्म विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त परामर्श दिया जायेगा. शिविर में डॉ पीके वर्मा, डॉ रागिनी अग्रवाल, डॉ कुलदेव चौधरी समेत कई विशेषज्ञ सेवाएं देंगे. दवाइयों और पैथोलॉजिकल जांच पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. भर्ती मरीजों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था निःशुल्क होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

