Advertisement
Home/गढ़वा/Good News: दशहरा से पहले 2.21 लाख महिलाओं को हेमंत सोरेन सरकार का तोहफा, खाते में आएंगे मंईयां सम्मान योजना के 5000 रुपए

Good News: दशहरा से पहले 2.21 लाख महिलाओं को हेमंत सोरेन सरकार का तोहफा, खाते में आएंगे मंईयां सम्मान योजना के 5000 रुपए

Good News: दशहरा से पहले 2.21 लाख महिलाओं को हेमंत सोरेन सरकार का तोहफा, खाते में आएंगे मंईयां सम्मान योजना के 5000 रुपए
Advertisement

Hemant Soren Gift: झारखंड के गढ़वा जिले में दो दिनों में मंईयां सम्मान योजना की 2.21 लाख महिला लाभुकों को जुलाई माह की राशि दी जाएगी. इस महीने दो किस्तों में लाभुकों के खाते में पांच हजार रुपए भेजे जायेंगे. नवरात्र से पहले जिलाई के साथ-साथ अगस्त माह की राशि भेजने की तैयारी की जा रही है. सामाजिक सुरक्षा निदेशक के स्थानांतरण और तकनीकी दिक्कतों के कारण पैसे मिलने में देरी हुई है. दशहरा से पहले हेमंत सोरेन सरकार मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों को पांच हजार रुपए का तोहफा देगी.

Hemant Soren Gift: गढ़वा-गढ़वा जिले के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. लंबे इंतजार के बाद अब जिले के 2.21 लाख लाभुकों के बैंक खातों में जुलाई महीने की 2500 रुपये की राशि भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह राशि दो दिनों के अंदर खातों में पहुंच जायेगी. इसके साथ ही नवरात्र से पहले अगस्त महीने की राशि भी भेजने की तैयारी की जा रही है. यानी इस महीने लाभुकों को दो किस्तों में कुल 5000 रुपये का लाभ मिलेगा.

समय पर क्यों नहीं पहुंची राशि?


लाभुकों को जुलाई महीने की राशि समय पर नहीं मिलने से काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जानकारी के अनुसार, सामाजिक सुरक्षा निदेशक नीरज कुमार के स्थानांतरण और विभागीय कर्मचारियों के तबादलों के कारण दिक्कतें आयीं. जब नये अधिकारियों की पोस्टिंग हुई तब भी तकनीकी परेशानियों के कारण जुलाई की राशि अगस्त महीने में भी नहीं भेजी जा सकी. जबकि राज्य के अन्य जिलों में रक्षाबंधन से पहले ही लाभुकों के खातों में राशि भेज दी गयी थी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां बुजुर्गों ने थाम ली है सुरक्षा की कमान, सम्मान से बढ़ा हौसला

लाभुकों की संख्या में आयी भारी गिरावट


गढ़वा जिले में दिसंबर 2024 से लेकर अब तक मंईयां योजना के लाभुकों की संख्या में काफी कमी आयी है. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले आठ महीनों में 28,591 लाभुक कम हो गये हैं. दिसंबर 2024 तक जिले में ढाई लाख से अधिक लाभुक इस योजना से जुड़े थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर लगभग 2.21 लाख रह गयी है. संख्या घटने के पीछे कई कारण बताये गये हैं. कुछ लाभुकों की आयु 50 वर्ष से अधिक हो गयी, कई लाभुकों की मृत्यु हो चुकी है, कई के बैंक खातों में आधार सीडिंग नहीं है, वहीं फर्जी लाभुकों के नाम भी सामने आये हैं. ऐसे लाभुकों को योजना से बाहर कर दिया गया है. फिलहाल जिले में लाभुकों का फिजिकल सत्यापन भी चल रहा है.

आधार सीडिंग वालों को ही मिलेगा लाभ


विभाग की ओर से साफ कर दिया गया है कि वहीं लाभुक राशि प्राप्त कर पायेंगे जिनके बैंक खाते आधार से जुड़े हैं. जिन लाभुकों ने अभी तक आधार सीडिंग नहीं करायी है, उन्हें इस बार भी पैसे नहीं मिल पायेंगे. अधिकारियों ने लाभुकों से जल्द से जल्द आधार सीडिंग कराने की अपील की है ताकि भविष्य में भुगतान में कोई बाधा न आये.

दशहरा से पहले दो महीने की मिलेगी सौगात-पंकज गिरी


गढ़वा के जिला सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पंकज गिरी ने बताया कि जुलाई महीने की राशि भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. तकनीकी कारणों से अब तक राशि लाभुकों तक नहीं पहुंच पायी थी. दो दिनों में सभी खातों में पैसा पहुंच जायेगा. विभाग की कोशिश है कि दशहरा से पहले अगस्त महीने की राशि भी भेज दी जाये.

Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

Guru Swarup Mishra

Contributor

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement