Advertisement
Home/गिरिडीह/Giridih News :आवारा कुत्तों के आतंक से शहरी व कोयलांचलवासी परेशान, राहगीरों पर करते हैं हमला

Giridih News :आवारा कुत्तों के आतंक से शहरी व कोयलांचलवासी परेशान, राहगीरों पर करते हैं हमला

18/12/2025
Giridih News :आवारा कुत्तों के आतंक से शहरी व कोयलांचलवासी परेशान, राहगीरों पर करते हैं हमला
Advertisement

Giridih News : गिरिडीह शहरी व कोयलांचल क्षेत्र के लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं. आये दिन कुत्ते राहगीरों पर हमला कर रहे हैं. इससे लोग भयभीत है. कुत्तों के आतंक से विद्यार्थियों में काफी दहशत हैं.

पिछले दिनों कुत्तों के झुंड ने पपरवाटांड़ में ट्यूशन पढ़कर घर जा रहे एक छात्र पर हमला कर दिया, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आयी है. इसके अलावा भी कई लोगों पर कुत्तों ने हमला किया है. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में जिला व नगर निगम प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की है. बताया जाता है कि कई लोग शाम के वक्त घरों से बाहर घूमने के लिए निकलते हैं, तो कुत्ते हमला कर देते हैं. मुख्य मार्गों पर भी कुत्तों का झुंड विचरण करते रहता है, जिसके कारण कई बार बाइक चालक भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. आवारा कुत्तों के कारण बनियाडीह, कोपा, पपरवाटांड़, योगीटांड़, अकदोनी के लोग भी अधिक परेशान हैं.

शहरी क्षेत्रों में कई लोगों को किया है जख्मी

पिछले दिनों शास्त्रीनगर में एक वृद्ध को कुत्ता ने काटकर जख्मी कर दिया. वहीं, शास्त्रीनगर मोड़ के पास कुत्तों का झुंड मौजूद रहता है. इसके अलावा गिरिडीह बस स्टैंड रोड, मकतपुर सब्जी मार्केट के पास, बाभनटोली आदि इलाकों में भी कुत्तों का आतंक परेशानी का सबब बना हुआ है. कुत्तों ने अभी तक कई लोगों को काटकर जख्मी किया है.

जनहित में नगर निगम को ठोस कदम उठाने की जरूरत : मुखिया :

महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि अक्सर सूचना मिल रही है कि नगर निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ने और उसे बंध्याकरण कर सुरक्षित उसी जगह पर छोड़ने का काम जिस एजेंसी को मिला है, वह एजेंलीकुत्ता को पकड़ कर मुफस्सिल क्षेत्र में छोड़ दे रही है. इससे मुफस्सिल क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या बहुत बढ़ गयी है. आये दिन ग्रामीणों को खास कर बच्चों को जख्मी करने की सूचना मिल रही है. कहा कि कुत्ता को नये जगह पर छोड़ने से वह विचलित हो जाता है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगकना पड़ रहा है. निगम को ध्यान रखना चाहिए कि शहरी क्षेत्र के आवारा कुत्तों को बंध्याकरण के बाद उसे सुरक्षित उसी स्थान पर छोड़ा जाये, जहां से उसे उठाया जाता है. जनहित में निगम को ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

एजेंसी को दी गयी है कुत्तों को पकड़ कर बंध्याकरण करने की जिम्मेदारी : नगर प्रशासक

नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि शहरी क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ कर उसका बंध्याकरण करने की जिम्मेदारी पीपुल फॉर एनिमल इंटरनेशनल ट्रस्ट को दी गयी है. इस एजेंसी के साथ निगम का एक साल का एग्रीमेंट है. कहा कि एजेंसी का काम आवारा कुत्तों को पकड़कर उसका बंध्याकरण करना है. साथ ही जिस स्थान से आवारा कुत्तों को उठाया जाता है, उसी स्थान पर उसे छोडने का निर्देश भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

PRADEEP KUMAR

लेखक के बारे में

PRADEEP KUMAR

Contributor

PRADEEP KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement