घूमने फिरने के लिए कई सुंदर जगह, गुमला में नदी, पहाड़, जंगल व डैम पिकनिक स्पॉट, नये साल में उमड़ते हैं सैलानी

Prabhat Khabar
N/A
घूमने फिरने के लिए कई सुंदर जगह, गुमला में नदी, पहाड़, जंगल व डैम पिकनिक स्पॉट, नये साल में उमड़ते हैं सैलानी

नया साल अब एक सप्ताह बचा है

जगरनाथ पासवान, गुमला नया साल अब एक सप्ताह बचा है. परंतु, अभी से ही लोग नये साल के जश्न की खुशियां मनाते नजर आ रहे हैं. कहीं 2025 का विदाई समारोह हो रहा है तो कहीं नये साल के स्वागत की तैयारी में लोग जुटे हैं. ऐसे में गुमला जिले में कई ऐसे पिकनिक स्पॉट है. जहां नववर्ष में लोगों की भीड़ उमड़ती है. लोग नये साल में घूमने-फिरने पहुंचते हैं. वहीं बदलते समय के साथ, गुमला में कई ऐसे नये पिकनिक स्पॉट भी बन गया है. जहां लोगों को नववर्ष की खुशी मनाते देखा जाता है. प्रस्तुत है, छह प्रखंड के नये पिकनिक स्पॉट की जानकारी. जहां नववर्ष में परिवार के साथ घूम फिर सकते हैं. यहां नदी, पहाड़ व जंगल घूमने फिरने का मुख्य स्थान है. डैम व नदियां भी लोगों के लिए सुंदर जगह है. रायडीह : शंख नदी तट में पहुंचते हैं लोग रायडीह प्रखंड के पुराना शंख नदी तट पिकनिक स्पॉट है. यहां नये साल के अलावा साल के 12 महीने पर्यटक घूमने फिरने आते हैं. युवाओं की भीड़ ज्यादा अधिक रहती है. यहां शंख नदी के किनारे लोग पिकनिक मनाते हैं और खूब मौज मस्ती करते हैं. यहां सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक पिकनिक मनाया जा सकता है. नदी के बगल में बैठने व खाने पीने का समान बनाने की अच्छी व्यवस्था है. भरनो : पारस डैम पिकनिक मनाने की सुंदर जगह भरनो प्रखंड का पारस डैम मुख्य पिकनिक स्पॉट है. नववर्ष पर लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं. पारस डैम जंगलों से घिरा हुआ है. जिस कारण यहां का मनोरम दृश्य सैलानियों को खूब लुभाता है. डैम के किनारे पत्थर बिछी है. जहां लोग फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं. वहीं बनटोली स्थित राज विद्या केंद्र में भी लोग नववर्ष पर घूमने जाते हैं. राज विद्या केंद्र 50 एकड़ जमीन पर फैला है. जारी : लावा नदी के समीप उमड़ती है भीड़ जारी प्रखंड के जारी लावा नदी स्थित पुल के समीप नववर्ष में लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. पिकनिक स्थल पुल से बांया एवं दाहिना अत्यंत ही मनोरम जगह है. दोनों ओर जंगल और बीच में लावा नदी का पानी कल कल कर बहती है. इस स्थान पर जारी, भिखमपुर, जामटोली, हरिहरपुर आदि गाँवों के सैकड़ों ग्रामीण नववर्ष में अपने परिवार के साथ भरपूर आनंद लेते हैं. पालकोट : दतली जलाशय मनमोहक जगह है पालकोट प्रखंड के दतली जलाशय जो नेशनल हाइवे के किनारे सिमडेगा जाने वाली पथ पर है. इस जलाशय के किनारे नववर्ष में घूमने व पिकनिक मनाने के लिए सुंदर जगह है. जलाशय के चोरों ओर सुंदर पर्वत और जंगल लोगों को मन मोहती है. डैम गहरा है. इसलिए सावधानी से यहां पिकनिक मनाये. वहीं पालकोट से 15 किमी दूर सुंदरीडीह में सुंदर झरना है. जहां पहाड़ से गिरता पानी लोगों को आकर्षित करता है. बसिया : कोयल नदी व धनसिंह डैम जरूर घूमे बसिया प्रखंड के दक्षिण कोयल नदी के तट पर कोनबीर से दो किमीर दूरी पर स्थित कुसुम ढोंढा में प्रत्येक वर्ष हजारों लोग पिकनिक का आनंद लेने आते हैं. कोयल नदी के साथ ही प्राकृतिक छटाओं का मनोहारी दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. वहीं साकिया स्थित धनसिंह टोली डैम में भी पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ देखी जाती है. सिसई : यहां कई पहाड़ों में मनती है पिकनिक सिसई प्रखंड के नगर के पंचमठा पहाड़, पोटरो गांव स्थित कांडों कोचा, दक्षिण कोयल नदी के झुकना टांड़, सोंगरा पुल, पारस नदी के रेड़वा पुल, खेररा नदी, ओलमोंडा कोयल नदी सहित दर्जनों जगह में लोग नये साल के अवसर पर भारी संख्या में पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. कोयल नदी के किनारे सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ उमड़ती है. रिपोर्ट संकलन में सहयोगी : बसिया से कमलेश, सिसई से प्रफुल, रायडीह से खुर्शीद, जारी से जयकरण, भरनो से सुनील की रिपोर्ट.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store