बरही. बरही चौक स्थित हरिनगर मुहल्ले की संजू देवी (पति अनिल प्रजापति) ने अपने 11 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार के साथ निर्दयता से मारपीट को लेकर आलोक गुप्ता व उसकी भाभी कोमल गुप्ता (पति प्रकाश साव) के खिलाफ बरही थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन के अनुसार आरोपी आलोक गुप्ता भी हरिनगर का रहने वाला है. घटना 16 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे की है. आवेदन में संजू देवी ने कहा है कि मयंक पास के मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. इसी बीच आरोपी आलोक गुप्ता वहां आया व मयंक के साथ बेरहमी से मारपीट करने लगा. उसकी चीख-पुकार सुनकर वह वहां पहुंचीं अौर मयंक को छुड़ाया. इसके बाद आलोक गुप्ता भाग निकला. बरही थाना के इंचार्ज प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इधर, इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. जिसमें आरोपी मयंक को पीटते हुए कह रहा है कि मेरे बच्चे को क्यूं मारा.
छेड़छाड़ के आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ पुलिस ने बुधवार को खरकटो गांव निवासी प्रदीप रविदास (पिता कुंदन रविदास) के घर पर इश्तेहार चिपकाया. पुअनि गिरीश मरांडी ने बताया कि प्रदीप रविदास पर लड़की से छेड़छाड़ मामले की प्राथमिकी दर्ज है. जिसके बाद से वह फरार है. न्यायालय से आदेश आने के बाद उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

