Advertisement
Home/हजारीबाग/पांडेय गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार

पांडेय गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार

17/12/2025
पांडेय गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार
Advertisement

डकैती की योजना बना रहे थे, देसी कट्टा, देसी पिस्टल व गोली एवं सात मोबाइल फोन बरामद

हजारीबाग. जिले से संगठित अपराध को समाप्त करने के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को हजारीबाग पुलिस ने पांडेय गिरोह से जुड़े सात अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से हथियार समेत कई सामान जब्त किये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में बड़कागांव ठाकुर मुहल्ला के आलोक राज, गिद्दी थाना क्षेत्र के वाशरी कॉलोनी के सूरज सिंह, कटकमसांडी सुलमी के लक्ष्मण पासवान, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डेमोटांड़ के सौरव कुमार उर्फ अशोक पांडेय, सुंदरपुर के राहुल कुमार उर्फ मोनू, केरेडारी पतराखुर्द के विजय कुमार एवं कटकमदाग रामनगर के पप्पू पांडेय उर्फ बबलू पांडेय का नाम शामिल है. इनके पास से गोली के साथ एक कट्टा, गोली के साथ एक देसी पिस्टल और सात मोबाइल बरामद किया गया है.

ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश साव के निर्देश पर वसूलते थे रंगदारी :

विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि 16 दिसंबर की रात करीब 10 बजे चरही थाना क्षेत्र के इंद्रा जंगल में अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली. इसके आधार पर टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस को देखकर कुछ अपराधी भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया. तलाशी ली गयी. पूछताछ में अपराधियों ने खुलासा किया कि डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए इंद्रा गांव पहुंचे थे. सभी ने खुद को पांडेय गिरोह का सदस्य बताया. अपराधियों ने यह भी बताया कि वह पांडेय गिरोह के सक्रिय सदस्य ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश साव के निर्देश पर बड़कागांव, केरेडारी, पगार, गिद्दी एवं पतरातू क्षेत्र में रंगदारी वसूली का काम करते थे.

सभी का रहा है आपराधिक इतिहास :

एसडीपीओ ने बताया कि आलोक राज पर भुरकुंडा एवं गिद्दी थाने में कई मामले दर्ज हैं. वहीं सूरज सिंह पर बरकाकाना, पतरातू, बड़कागांव, भदानी नगर एवं गिद्दी थाना में प्राथमिकी दर्ज है. लक्ष्मण पासवान पर कटकमदाग, जमशेदपुर के सीताराम डेरा थाना और सरायकेला थाना में कई मामले दर्ज हैं. वहीं सौरव कुमार, राहुल कुमार पर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज है. जबकि विजय कुमार पर बड़कागांव और केरेडारी थाना में मामला दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

SUNIL PRASAD

लेखक के बारे में

SUNIL PRASAD

Contributor

SUNIL PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement