Advertisement

विभावि का दसवां दीक्षांत समारोह 23 को

20/12/2025
विभावि का दसवां दीक्षांत समारोह 23 को

347 उपाधियां दी जायेंगी, मॉक ड्रिल आज

हजारीबाग . विनोबा भावे विवि के 10वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 23 दिसंबर को होगा. मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार होंगे. आयोजन को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता कुलपति प्रो चंद्रभूषण शर्मा ने की. बैठक में दीक्षांत समारोह के लिए बनायी गयी समितियों के संयोजकों से उनकी तैयारियों की जानकारी कुलपति ने ली. दीक्षांत समारोह में डी-लिट, पीएचडी एवं टॉपरों को कुल 347 उपाधियां दी जायेंगी. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, सभी उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 23 दिसंबर को नौ बजे स्वामी विवेकानंद सभागार में पहुंचने का निर्देश दिया गया है. सभी विद्यार्थी एक अभिभावक के साथ आ सकते हैं. उन्हें गेट नंबर दो अर्थात लॉ कॉलेज के तरफ से विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करना है. विद्यार्थी विवेकानंद सभागार में अपने निर्धारित स्थान पर बैठेंगे. उनके साथ आये अभिभावक के लिए बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में बैठने की व्यवस्था की गयी है. यहां एक डिजिटल स्क्रीन पर पूरे कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा. शैक्षणिक शोभायात्रा में भाग लेने वाले अधिकारी एवं शिक्षक 10:30 बजे तक शोभायात्रा प्रारंभ होने वाले स्थान पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.

शैक्षणिक शोभायात्रा पूर्वाह्न 10:30 बजे प्रारंभ होगी

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 10. 50 बजे राज्यपाल सह कुलाधिपति का आगमन विश्वविद्यालय परिसर में होगा. दीक्षांत समारोह की शैक्षणिक शोभायात्रा विवेकानंद सभागार के सामने के प्रारंभ होकर सभागार के अंदर प्रवेश करेगी. उसके बाद सभी सदस्य अपने निर्धारित स्थान पर बैठेंगे. दीक्षांत समारोह में एक डी-लिट उपाधि दी जानी है. उसके बाद विभिन्न विषय के 230 पीएचडी उपाधि दिये जायेंगें. इसके अलावे 94 स्नातकोत्तर टॉपर, एक बेस्ट ग्रेजुएट एवं वोकेशनल के 21 टॉपर को उपाधि दी जायेगी. सभी टॉपरों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने वाले अधिकारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी निर्धारित भारतीय परिधान में होंगे. 23 तारीख के कार्यक्रम को लेकर आज दोपहर तीन बजे मॉक ड्रिल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
SUNIL PRASAD

लेखक के बारे में

SUNIL PRASAD

Contributor

SUNIL PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement